Bhagalpur Police Line Murder: पंकज और नीतू के बीच कांस्टेबल सूरज की एंट्री, इन 5 सवालों में छिपे हैं वारदात के रहस्य
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2383831

Bhagalpur Police Line Murder: पंकज और नीतू के बीच कांस्टेबल सूरज की एंट्री, इन 5 सवालों में छिपे हैं वारदात के रहस्य

भागलपुर पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल सहित उसके परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती दिख रही है. महिला कांस्टेबल सहित उसके सास और दो बच्चों को मार डाला गया है तो कांस्टेबल के पति पंकज का शव पंखे से लटकता मिला.

भागलपुर पुलिस लाइन मर्डर केस (Video Grab)

भागलपुर पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल सहित उसके परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती दिख रही है. महिला कांस्टेबल सहित उसके सास और दो बच्चों को मार डाला गया है तो कांस्टेबल के पति पंकज का शव पंखे से लटकता मिला. इस जघन्य वारदात के बारे में जानकारी मिली कि पंकज और नीतू के जीवन में कोई वो की एंट्री हुई थी और इससे दोनों के बीच क्लेश होता रहता था. यह भी अंदाजा लगाया गया कि इसी क्लेश के चलते पूरी वारदात हुई होगी, लेकिन पुलिस को कुछ सवालों के जवाब नहीं मिल रहे हैं. 

READ ALSO: भागलपुर में 4 हत्या 1 आत्महत्या मामले में खुलासा, हिरासत में सिपाही से हो रही पूछताछ

अनसुलझे सवाल 

1. पंकज का विवाद अवैध संबंध को लेकर पत्नी से था तो वह मां को क्यों मारेगा?
2. पति से झगड़ा चल रहा था तो नीतू अपने दो बच्चों को क्यों मारेगी?
3. पंकज को नफरत अपनी पत्नी से था तो फिर अन्य लोगों की हत्या क्यों करेगा?
4. पंकज ने जब सबको मार डाला तो वह उस स्थिति में कैसे सुसाइड नोट लिख सकता है?
5. दो चाकू, ईंट और धारदार वस्तु बरामद, लेकिन उन पर क्यों नहीं मिले खून के निशान?

बदलते गए वारदात के पहलू 

महिला कांस्टेबल नीतू और पंकज की प्रेम कहानी का अंत इतना दुखदाई होगा, खुद उन लोगों ने भी नहीं सोचा होगा. एक मॉल से शुरू हुई इस प्रेम कहानी का अंत पुलिस लाइन के एक क्वार्टर में मिले उनके शव के साथ हो गया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है. पहले सुसाइड नोट के आधार पर बताया गया था कि महिला कांस्टेबल नीतू ने अपनी सास और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी. पंकज ने जब यह देखा तो उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद गले में फंदा लगाकर झूल गया.

अगर पंकज ने सभी को मारा तो सुसाइड नोट किसने लिखा?

एक लॉजिक यह भी दी जा रही है कि पंकज ने ही सभी लोगों को मारकर खुद भी पंखे से लटक गया. अब इसमें एक बात आ रही है कि पत्नी से उसका झगड़ा चल रहा था तो मां और अपने ही बच्चों को वह क्यों मारेगा. पंकज द्वारा लिखे गए कथित सुसाइड नोट में सूरज का जिक्र आया है, जिससे नीतू का प्रेम संबंध बताया जा रहा है. एक सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या 4 लोगों को मारने के बाद पंकज इस स्थिति में होगा कि वह सुसाइड नोट लिख सके.

READ ALSO: Revealed: नीतू ने ही दोनों बच्चों और सास को मार डाला, फिर पंकज ने उसकी हत्या कर दी

हथियारों पर खून के निशान क्यों नहीं?

बता दें कि मंगलवार सुबह भागलपुर पुलिस लाइन के क्वार्टर से महिला कांस्टेबल नीतू उसके पति पंकज, उसकी सास और दो बच्चों के शव बरामद किए गए थे. घटनास्थल से पुलिस ने दो चाकू, ईंट और धारदार वस्तु बरामद की है. हालांकि चाकू और धारदार हथियार में खून के निशान नहीं मिले हैं. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर जांच कर चुकी है. बहरहाल, पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ होगी.

Trending news