बीजेपी ने लंबे समय के विमर्श के बाद बिहार के सांगठनिक जिलों में अपने जिलाध्यक्ष बदल दिए हैं. उनलोगों को मौका नहीं दिया गया है, जो 2 बार से इस पद पर काबिज थे.
Trending Photos
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार बीजेपी ने बड़ा दांव खेल दिया है. बीजेपी ने अपने 45 सांगठनिक जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिया है. प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी के सभी 45 सांगठनिक जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की सूची जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से यह घोषणा संभावित थी. कहा यह भी जा रहा है कि सांगठनिक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब बीजेपी मंडल स्तर पर भी फेरबदल करेगी.
जनवरी में आलाकमान के साथ हुआ था विचार
बताया जा रहा है कि जनवरी में बीजेपी प्रदेश ईकाई के नेताओं की दिल्ली में आलाकमान के साथ बैठक हुई थी, जिसमें बीजेपी के सांगठनिक जिलाध्यक्षों के नामों पर विचार किया गया था. बीजेपी ने जिलाध्यक्षों की जो सूची जारी की है, उसे देखें तो दो साल पूरा कर चुके जिलाध्यक्षों को उनके पद से हटा दिया गया है. बीजेपी ने अगर मंडल स्तर पर फेरबदल किया तो उसमें भी यही फॉर्मूला लागू किया जा सकता है.
बीजेपी के नए सांगठनिक जिलाध्यक्ष