Bihar Politics: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल आज दिल्ली से राजधानी पटना पहुंचेंगे और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. इस दौरान उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत करेंगे.
Trending Photos
पटनाः Bihar Politics: बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज (29 जुलाई) को दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. पटना पहुंचने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. पटना हवाई अड्डा से दिलीप जायसवाल प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पटना हवाई अड्डा पर उतरने के बाद प्रदेश के पदाधिकारी, विधायक उनका स्वागत करेंगे.
कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ करेंगे स्वागत
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट से शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, राजवंशी नगर, पुनाईचौक, न्यू म्यूजियम, माउंट कार्मेल स्कूल, श्रम नियोजन भवन, आयकर गोलंबर होते हुए प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. इस दौरान इन स्थानों पर नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत के लिए स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां विभिन्न प्रकोष्ठों, मोर्चा और मंच के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत करेंगे. पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त अध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराएंगे.
बिहार के सभी जिलों से भाजपा के नेता लेंगे भाग
भाजपा कार्यालय को सजाया गया है और कई तरह की मिठाइयां बन रही हैं. स्वागत और अभिनंदन समारोह में बिहार के सभी जिलों से भाजपा के नेता भाग लेंगे. इस समारोह में बिहार के सभी सांसद, विधायक, मेयर, उप मेयर भी शामिल होंगे. नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत के लिए झंडे बैनर से पटना शहर को पाट दिया गया है.
स्वागत समिति की बैठक में कई लोग रहे मौजूद
स्वागत समिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, मिथिलेश तिवारी, राजेश कुमार वर्मा, शिवेश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, ललिता कुशवाहा, संतोष पाठक, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, संतोष रंजन राय, रीता शर्मा, मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, दिलीप मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष नितिन अभिषेक, आशुतोष शंकर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, सजल झा, सह कार्यालय मंत्री डॉ. सुग्रीव, ज्ञान प्रकाश ओझा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह सहित कई लोग मौजूद रहेंगे.
इनपुट- निषेद कुमार/आईएएनएस के साथ
यह भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में अब मानसून पकड़ेगा रफ्तार, झमाझम बरसेंगे बादल, इन 15 जिलों में बिजली गिरने की आशंका!