Chirag Paswan: चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं के नाम लिखा पत्र, कहा- पार्टी राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति कृतसंकल्पित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2534720

Chirag Paswan: चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं के नाम लिखा पत्र, कहा- पार्टी राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति कृतसंकल्पित

Chirag Paswan: च‍िराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को शुभकामना देते हुए कहा कि लोजपा (रामविलास) के स्थापना दिवस पर मैं देश में सामाजिक न्याय की मशाल रोशन कर दलितों, पिछड़ों व वंचितों के लिए कार्य करने वाले पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. 

चिराग पासवान

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्‍त‍ि पार्टी गुरुवार को अपना स्थापना दिवस मना रही है. दो फाड़ में बंट चुकी लोजपा के दोनों गुट स्थापना दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर संदेश दिया है. 

च‍िराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को शुभकामना देते हुए कहा कि लोजपा (रामविलास) के स्थापना दिवस पर मैं देश में सामाजिक न्याय की मशाल रोशन कर दलितों, पिछड़ों व वंचितों के लिए कार्य करने वाले पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी विकसित भारत सशक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए निकले हैं. नए भारत की तकदीर और तस्वीर गढ़ने के लिए निकले हैं. पत्र के जरि‍ए उन्होंने अपने पिता और नेता रामविलास पासवान और संगठन के संस्थापकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को याद किया और कहा कि पार्टी जन-जन की सेवा के लिए संकल्पित है. 

यह भी पढ़ें- Bihar Land Survey: बिहार जमीन सर्वे के नियमों में होगा बदलाव, मंत्री डॉ दिलीप जयसवाल ने दिया हिंट

चिराग ने पत्र में आगे लिखा," कार्यकर्ता मेरी पूंजी हैं. आप सभी के सेवा और समर्पण का यह जज्बा मुझे सदैव प्रेरित करता है. बिहार सहित देश को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी 24 वर्षों से निरंतर कार्यरत है." पार्टी अपने राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति हमेशा कृतसंकल्पित रही है. पार्टी की सबसे बड़ी शक्ति आप सभी कर्मठ कार्यकर्ता हैं, जो 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के विजन को पूरा करने में दिन-रात जुटे हुए हैं. पत्र में उन्होंने अपने पुराने दिनों का भी जिक्र किया . 

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम सभी एकता और अखंडता का परिचय देते हुए रामविलास पासवान के सपने को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा था कि 'मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं जहां सदियों से अंधेरा है. उन्होंने पत्र में आगे लिखा,"मेरे पिता के सपनों का विजन 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' को हम लोग मिलकर धरातल पर उतारेंगे और बिहारियों की सेवा में समर्पित करेंगे." उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए यह भी कहा कि 2025 में बिहार विधानसभा के साथ-साथ दिल्ली में भी चुनाव हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम सब को एकत्र होकर पार्टी को नई गति दें. पार्टी जितनी मजबूत होगी, हम सब भी उतने ही मजबूत होंगे. 

उन्होंने पत्र के अंत में कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा, " हम सब मिलकर रामविलास पासवान के सिद्धांतों पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें और राष्ट्रीय पार्टी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. में विश्वास दिलाता हूं कि आप एक कदम चलेंगे, मैं आपके साथ दस कदम चलूंगा. पापा के सपनों को पूरा करने लिए प्रतिबद्ध हूं."
इनपुट- आईएएनएस के साथ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news