'लालू यादव सियासी हाउस अरेस्ट, सुर्खियों में बने रहने के लिए ये सब', जदयू नेता का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2576319

'लालू यादव सियासी हाउस अरेस्ट, सुर्खियों में बने रहने के लिए ये सब', जदयू नेता का बड़ा दावा

Bihar News: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज को गलत बताते हुए लालू यादव ने बीजेपी को घेरा. इसपर जदयू नेता नीरज कुमार ने 26 दिसंबर, 2024 दिन गुरुवार को कहा कि लालू यादव राजनीतिक रूप से नजरबंद हैं. वह राजनीतिक बयान देकर मीडिया में स्थान बनाना चाहते हैं, जब परिवार ने ही उनको नकार दिया है तो बीपीएससी अभ्यर्थी उनकी कहां सुनेंगे.

बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के प्रदेश सरकार को घेरने पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव को उनकी पार्टी ने ही राजनीतिक नजरबंद कर दिया है, इसलिए वह सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा बोल रहे हैं.

'इंडी गठबंधन के बहुत सारे नेता परेशानी की हालत में'

नीरज कुमार ने कांग्रेस के ईवीएम पर सवाल उठाने को गलत बताने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि देश के अंदर राजनीतिक ईर्ष्या की बुनियाद पर राजनीति की दिशा तय होती है, वे जहां पर चुनाव जीत जाते हैं, वहां पर ईवीएम सही और जहां हार जाते हैं, वहां पर गलत हो जाती है. जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद इंडी गठबंधन के बहुत सारे नेता परेशानी की हालत में हैं, इसलिए वे ईवीएम पर आरोप लगा रहे हैं.

'गिरिराज सिंह एनडीए के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री हैं'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व सीएम और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक को भारत रत्न देने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का जदयू नेता केसी त्यागी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह एनडीए के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री हैं. नवीन पटनायक ने ओडिशा को और नीतीश कुमार ने बिहार को संवारा है. उनकी उपलब्धि के लिए इस सम्मान से संवारा जाना चाहिए.

​यह भी पढ़ें:दुमका में लीजिए में शिमला-श्रीनगर जैसा लुत्फ, पहाड़ पर बना इको कॉटेज,ये रही तस्वीरें

'ईवीएम को दोष नहीं दिया जाए, इसमें कोई खोट नहीं है'

एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले के ईवीएम पर दोष को लेकर कांग्रेस को गलत ठहराने के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल कई दलों ने आपत्ति जताई है कि ईवीएम को दोष नहीं दिया जाए, इसमें कोई खोट नहीं है.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:अब शिबू सोरेन को भारत्न देने की मांग, JMM नेता ने कहा- 'कौन क्या कहता है, इस पर...'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news