Jharkhand Chunav 2024: झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी का BJP पर जोरदार पलटवार, कहा- उन लोगों ने मेरे पति की हत्या कराई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2498533

Jharkhand Chunav 2024: झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी का BJP पर जोरदार पलटवार, कहा- उन लोगों ने मेरे पति की हत्या कराई

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए उनके कार्यकाल में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सवाल उठाए थे. इस पर पलटवार करते हुए ही कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जिसके पक्ष में सांसद जी बोल रहे उन लोगों ने मेरे पति समेत चार लोगों की हत्या कराई.

पूर्णिमा सिंह

Jharia Assembly Seat: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. चुनावी मैदान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में झरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने बीजेपी पर जोरदार पलटवार किया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उनके पांच वर्षों की तुलना में भाजपा के पंद्रह वर्षों के कार्यकाल में अपराध अधिक बढ़े हैं और जनता इस बात का खुद फैसला करेगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिसके पक्ष में सांसद जी बोल रहे उन लोगों ने मेरे पति समेत चार लोगों की हत्या कराई. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर जनता से समर्थन मांगा. वह मोहरीबांध और धनुआडीह बस्ती में लोगों की समस्याओं को सुनने गईं.

इन क्षेत्रों में लोगों ने उनके सामने सुरक्षित विस्थापन की मांग रखी. कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस के शासन में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के प्रबंधन द्वारा अब लोगों से उनकी मर्जी पूछी जाती है, तब विस्थापन किया जाता है, जबकि पहले के कार्यकाल में बिना पूछे जबरन लोगो को विस्थापन कर दिया जाता था. पूर्णिमा सिंह ने कहा कि उनकी सरकार में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है, खासकर सरकार पर माता, बहन और बेटियों ने सरकार पर भरोसा जताया है.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने बताया बीजेपी का असली मतलब, आदिवासियों की पहचान मिटाने का लगाया आरोप

बता दें कि शनिवार को धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने झरिया में बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के कार्यकाल में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सवाल उठाए. ढुल्लू महतो ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में झरिया में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. बीजेपी सांसद पर पलटवार करते हुए ही कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जिसके पक्ष में सांसद जी बोल रहे उन लोगों ने मेरे पति समेत चार लोगों की हत्या कराई.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news