Muzaffarpur News: इस सरकारी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड करते है इलाज, रामभरोसे लोगों का जीवन!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2498401

Muzaffarpur News: इस सरकारी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड करते है इलाज, रामभरोसे लोगों का जीवन!

Muzaffarpur Latest News: मुजफ्फरपुर के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के बदले निजी सुरक्षा गार्ड का इलाज करते हैं. इस खबर को जी बिहार झारखंड के दिखाने के बाद सिविल सर्जन ने एक्शन लिया और जांच का दिया आदेश. उन्होंने कि कहा जो दोषी होंगे उस पर होगी कार्रवाई.

रकारी अस्पताल में निजी सुरक्षा गार्ड कर रहे हैं मरीजों का इलाज

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में एक सरकारी अस्पताल में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया. घटना ऐसी है कि मरीज की जान भी जा सकती है. इस सरकारी अस्पताल में लोगों की इलाज रामभरोसे हो रहा है, उनका जीवन भगवान भरोसे है. आइए इस ऑर्टिकल में हम जानने कि कोशिश करते हैं कि आखिर मुजफ्फरपुर का वह कौन सा सरकारी हॉस्पिटल है और क्या पूरा मामला है?

दरअसल, मुजफ्फरपुर के मुसहरी पीएचसी में एक सुरक्षा गार्ड एक घायल मरीज का इलाज कर रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा सकता है कि गार्ड का एक सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता का इलाज रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद उस खबर को जी बिहार झारखंड पर चलने के बाद सिविल सर्जन अजय कुमार ने एक्शन लिया और जांच का आदेश दिया है.

सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि मुसहरी पीएचसी के एक गार्ड की तरफ से एक व्यक्ति का ड्रेसिंग करते हुए वीडियो सामने आया है. उसके बाद वे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया गया है. जांच में जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन पर करवाई होगी.

यह भी पढ़ें:मां ने रुपए की खातिर बेटी की इज्जत का किया सौदा, पटना गैंगरेप मामले में 5 गिरफ्तार

वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि सड़क दुर्घटना में घायल एक अधिवक्ता मुसहरी थाना क्षेत्र के विंदा निवासी सुशील कुमार अपना इलाज कराने मुसहरी पीएचसी में पहुंचते है, जहां पीएचसी के गार्ड की तरफ से उनका इलाज किया जा रहा है, जिसका वही खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में वीडियो बना लिया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 20 अक्टूबर का है.

रिपोर्ट: मणितोष कुमार

यह भी पढ़ें:सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, कहा- 'लॉरेंस बिश्नोई से...'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news