Gaya News: राजद विधायक अजय यादव के भाई को STF ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2523199

Gaya News: राजद विधायक अजय यादव के भाई को STF ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

Gaya News: आरजेडी विधायक अजय यादव का भाई विवेक यादव अभी तक फरार चल रहा था. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद अब आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

RJD विधायक अजय यादव

MLA Ajay Yadav Brother Arrested: बिहार के गया में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरजेडी के विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव के भाई विवेक यादव को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में फरार चल रहे विवेक यादव को नीमचक बथानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. विवेक यादव की गिरफ्तारी के पीछे हत्या का मामला है. विवेक यादव पर साल 2013 में जेडीयू के नीमचक बथानी प्रखंड अध्यक्ष सुमिरक यादव की सरेआम हत्या करने का आरोप है. इस मामले में पहले तत्कालीन विधायक कुंती देवी और अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था.

दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया था कि कुंती देवी के इशारे पर लाठी-डंडा और लोहे की रॉड से मारकर सुमिरक यादव की हत्या की गई है. इसमें विधायक कुंती देवी को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. न्यायिक हिरासत के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. फिलहाल इस मामले में उनके बेटे विवेक यादव फरार चल रहे थे. इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया वर्ष 2013 में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. इस मामले में 11 वर्षों से विवेक यादव फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें- जीजा ने साली संग किया कांड और फिर खिला दी गर्भपात की गोली! किशोरी की मौत पर हुआ बवाल

पुलिस को सूचना मिली कि वह नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र में आया हुआ है. जहां एटीएस की टीम और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी हुई है. एसएसपी ने कहा कि उनके विरुद्ध 6 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि विवेक यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस पर इनाम की घोषणा की गई थी या नहीं, यह देखा जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news