Jharkhand Congress List: झारखंड में कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2487137

Jharkhand Congress List: झारखंड में कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Congress List: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ये लिस्ट जारी की है.

झारखंड विधानसभा चुनाव

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार रात 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. जारी लिस्ट के अनुसार पाकुड़ से निशत आलम बरही से अरुण साहू, कांके से सुरेश बैठा, पांकी से लाल सूरज,डाल्टनगंज से के एन त्रिपाठी, विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी से टिकट दिया गया है. इसके अलावा छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर को टिकट दिया है. सातों उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी की गई है.

बता दें कि दूसरी लिस्ट के साथ ही कांग्रेस झारखंड में अब तक 28 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले सोमवार को देर रात 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. वहीं बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अंबा प्रसाद नामांकन भी दाखिल कर दिया है. बता दें कि कांके सीट के लिए पार्टी ने सुरेश बैठा लगातार चौथी बार टिकट दिया है. इससे पहले तीन बार उन्होंने कांके विधानसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: दो प्रतिशत कमीशन पर हो रही करोड़ों की हेरा फेरी, काका ग्रुप का हुआ पर्दाफाश

बता दें कि झारखंड में इंडिया गठबंधन के तहत जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी और माले साथ में चुनाव लड़ रही है, हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस 30 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं बोकारो और धनबाद विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस की ओर से अभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं झारखंड में आज मेगा नॉमिनेशन का दिन रहा. सीएम हेमंत सोरेन सहित कई दिग्गजों ने आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन किया. नामांकन के बाद नेताओं ने जनसभाएं भी कीं.

 झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news