विपक्ष की बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे. बैठक में केजरीवाल की कुर्सी राजद सुप्रीमो लालू यादव के बगल में लगी हुई थी. इस बीच सोशल मीडिया पर लालू का लोकसभा का भाषण वायरल हो गया. लोकसभा में अपने भाषण में लालू ने केजरीवाल को जमकर धोया था.
Trending Photos
Lalu Yadav Attack On Arvind Kejriwal: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष एकजुट होने का प्रयास कर रहा है. 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक बुलाई गई थी. इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे. बैठक में केजरीवाल की कुर्सी राजद सुप्रीमो लालू यादव के बगल में लगी हुई थी. इस बीच सोशल मीडिया पर लालू का लोकसभा का भाषण वायरल हो गया. लोकसभा में अपने भाषण में लालू ने केजरीवाल को जमकर धोया था.
लालू ने कहा था- 'केजरीवाल है कोई... बताइए केजरीवाल, ये हम लोग का मार्गदर्शक बना हुआ है. ये हम लोग को टीच कर रहा है. हम लोग को पढ़ा रहे है... ये अन्नाजी को मिसलीड कर रहा है... कोई इसमें रावण बना हुआ है...' लालू ने कहा- 'बताइए बच्चियों को बिठा देता है. बंडी पहना देता है. नेताओं पर क्या कमेंट करा रहा है... क्या हिटलर पैदा करा रहा है... बोलता है मन है मैला, दिल है काला... मुर्ख नहीं हैं हम, पॉलिटिकल साइंस विद्यार्थी हैं हम लोग...'
ये भी पढ़ें- '...चंदा के पैसे से जलपान करिए', लोकसभा में लालू यादव के भाषण पर लगे ठहाके
इतना ही नहीं लालू ने संसद में केजरीवाल को नौटंकी तक कह दिया था. दिसंबर 2013 में लालू यादव ने केजरीवाल को 'बहरूपिया' बताया था. चारा घोटाला केस में जेल से बाहर आते ही आरजेडी चीफ ने केजरीवाल पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा थ कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान जनता से झूठे वादे किए, जिन्हें वे पूरा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी ये राजनीतिक नौटंकी ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'अरे मोदी जी ठीक से बोलो, नहीं तो नस फट जाएगा...', जब लालू ने की थी PM मोदी की नकल
विपक्षी बैठक में लालू के बगल में केजरीवाल के बैठने पर सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया लोग केजरीवाल के भी पुराने वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिनमें वो लालू यादव को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बता रहे थे. इस मामले में केजरीवाल बीजेपी के भी निशाने पर भी हैं. बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश में टूटी चप्पल पहनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू की थी और कई नेताओं को भ्रष्ट बताते थे. उस वक्त केजरीवाल शरद पवार, कपिल सिब्बल, लालू यादव, फारूक अब्दुल्ला इन सबके खिलाफ थे लेकिन आज केजरीवाल इन सबसे मिल रहे हैं.