Jharkhand Election 2024 Live: इरफान-सीता सोरेन मामले में अनुसूचित जनजाति आयोग का हस्तक्षेप, सोरेन सरकार से मांगी रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2490334

Jharkhand Election 2024 Live: इरफान-सीता सोरेन मामले में अनुसूचित जनजाति आयोग का हस्तक्षेप, सोरेन सरकार से मांगी रिपोर्ट

Jharkhand Vidhan Sabha: सोरेन सरकार पर बढ़ते दबाव के चलते उम्मीद की जा रही है कि इस मामले की जांच तेजी से की जाएगी. आयोग का यह हस्तक्षेप एक संकेत है कि सरकार से अपेक्षा की जा रही है कि वह ऐसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखे और भविष्य में ऐसे विवादों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए.

 

Jharkhand Election 2024 Live: इरफान-सीता सोरेन मामले में अनुसूचित जनजाति आयोग का हस्तक्षेप, सोरेन सरकार से मांगी रिपोर्ट
LIVE Blog

Jharkhand Vidhan Sabha: झारखंड विधानसभा में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और विधायक सीता सोरेन के बीच चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लेते हुए झारखंड की सोरेन सरकार से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रधान सचिव-गृह, जामताड़ा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

 

27 October 2024
12:44 PM

Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के नामांकन के दिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके भाई गुड्डू गुप्ता की गाड़ी से एक युवक युवाओं के बीच पैसे बांटते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह ने चुनाव आयोग में भेजकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

 

11:35 AM

Jharkhand Election 2024: बाघमारा विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के बीच तेज हुए जुबानी हमले
धनबाद जिले की बाघमारा विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी जलेश्वर महतो और भाजपा के प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो जनसंपर्क और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और जनता से समर्थन मांग रहे हैं.

जलेश्वर महतो ने पूर्व सांसद और बाघमारा के विधायक ढुलू महतो पर आरोप लगाया कि उन्होंने जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नहीं है जिसे ढुलू ने लूटा न हो. जलेश्वर ने मांग की कि ढुलू महतो 15 साल का हिसाब दें और बताएं कि 75 करोड़ रुपये का क्या हुआ.

वहीं, भाजपा के शत्रुघ्न महतो ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता ने ढुलू महतो को तीन बार अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने जलेश्वर महतो पर आरोप लगाया कि जनता ने उन्हें लगातार नकारा है. शत्रुघ्न ने कहा कि जलेश्वर महतो को खुद की गिरेबान में झांकना चाहिए और ढुलू महतो के विकास कार्यों को समझना चाहिए.

11:04 AM

Jharkhand Election 2024: सैकड़ों समर्थकों के साथ जेएमएम में शामिल हो गए चन्दन जायसवाल
गढ़वा में भाजपा के जिला मंत्री चन्दन जायसवाल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल हो गए. इस मौके पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भाजपा से आए सभी लोगों का माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. मंत्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा में किए गए विकास कार्यों और उनके प्रयासों को देखकर भाजपा के वरिष्ठ नेता उनके साथ जुड़ने के लिए सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा कि जेएमएम गढ़वा में एक नई ताकत के साथ आगे बढ़ेगी. जेएमएम ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है. इसी वजह से आज भाजपा के समर्पित नेता और कार्यकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ले रहे हैं.

 

09:55 AM

Jharkhand Election 2024: कल्पना मुर्मू सोरेन ने बेंगाबाद में चलाया जनसंपर्क अभियान, उमड़ी लोगों की भीड़
गिरिडीह में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी गतिविधियों में जुटे हैं. इसी क्रम में गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने बेंगाबाद में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने देर रात तक क्षेत्र में लोगों से संपर्क किया और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने जनता से चुनाव में समर्थन मांगा. उनके इस अभियान में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

 

09:15 AM

Jharkhand Election 2024: रामगढ़ से सुनीता चौधरी तीसरी बार लड़ रही चुनाव
रामगढ़ से आजसू विधायक सुनीता चौधरी तीसरी बार आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. सुनीता चौधरी गिरिडीह से आजसू के सांसद सीपी चौधरी की पत्नी हैं. इस बार चुनावी मैदान में उतरते हुए उन्होंने अपने विचार साझा किए. उनका कहना है कि वे अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगी और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी मेहनत करेंगी. सुनीता का मानना है कि जनता का समर्थन ही उनकी असली ताकत है और इसी के भरोसे वे एक बार फिर चुनाव जीतने के लिए तैयार हैं.

 

 

09:12 AM

Jharkhand Election 2024: अंसारी पर क्या है आरोप
इरफान अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने सीता सोरेन के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया, जो कि अनुचित और अपमानजनक माना जा रहा है. इस मामले में अनुसूचित जनजाति आयोग ने तीखा रुख अपनाते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में तुरंत संज्ञान लेना और उचित कार्रवाई करना आवश्यक है ताकि विधायकों के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंध बनाए रखे जा सकें और किसी भी प्रकार की अनुचित टिप्पणी से बचा जा सके.

 

Trending news