Bihar Politics: बिहार में क्या है सैलरी स्कैम, जिस पर नीरज कुमार और तेजस्वी यादव में जारी है जंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2490637

Bihar Politics: बिहार में क्या है सैलरी स्कैम, जिस पर नीरज कुमार और तेजस्वी यादव में जारी है जंग

Bihar Politics: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर वेतन घोटाले का आरोप लगाया है. इसके बाद से दोनों के बीच जंग शुरू हो गई है. तेजस्वी ने नीरज कुमार को लीगल नोटिस भी भेजा है.

तेजस्वी यादव-नीरज कुमार

Bihar Salary Scam: बिहार में जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार और नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. तेजस्वी यादव द्वारा मानहानि का कानूनी नोटिस भेजे जाने के बाद नीरज कुमार ने फिर से अटैक किया है. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि तेजस्वी यादव जी! चुनावी हलफनामा 2020 के अनुसार 11 मुकदमे के अभियुक्त हैं, जो कोतवाली से लेकर दिल्ली तक दर्ज है. आपको भी मान-सम्मान? आपके कानूनी नोटिस से डरने वाले नहीं हैं. अभी तो सैलरी घोटाला का उद्भेदन किया है. प्रतीक्षा कीजिए आपके नाम और घोटाले जुड़ने वाले हैं. ठग ग्रंथ लिखने की तैयारी में हैं. नोटिस का जवाब भी देंगे. बता दें कि दोनों नेताओं में यह जंग सैलरी घोटाले को लेकर हो रही है.

दरअसल, नीरज कुमार ने तेजस्वी पर वेतन घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने तेजस्वी को नोटिस भेजकर कहा था कि जब तेजस्वी विधायक और विपक्ष के नेता होते हैं तो उनकी आय कम हो जाती है और जब वे सिर्फ विधायक होते हैं तो उनकी आय बढ़ जाती है. उन्होंने तेजस्वी से दस्तावेज दिखाकर जवाब भी मांगा था और चुनौती दी थी कि अगर उनके आंकड़े गलत हैं तो वे उनके खिलाफ केस दर्ज करें. जेडीयू नेता के इस आरोप पर तेजस्वी यादव ने लीगल एक्शन लिया और उनपर मानहानि का दावा करते हुए 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का नोटिस भेज दिया. इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ है. नीरज कुमार अभी भी सोशल मीडिया के जरिए तेजस्वी पर अटैक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव से पहले लालू यादव ने कर दिया बड़ा खेला! आरजेडी में शामिल होगा ये नेता

तेजस्वी के नोटिस पर नीरज कुमार ने तेजस्वी के कानूनी नोटिस पर कहा कि ना नौ मन होगा ना राधा नाचेगी. हम अगर अपनी और अपने भाइयों की भी संपत्ति बेच दें तो 12 करोड़ 10 लाख रुपए नहीं जोड़ पाएंगे. नीरज कुमार ने आगे कहा कि नोटिस का जवाब जरूर देंगे. अगर आपके कलेजे में दम है तो हमने जो आरोप लगाया है, दस्तावेज के साथ उसके लिए मीडिया में चलिए, कोर्ट में चलिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम नोटिस से नहीं डरने वाले. सुशील मोदी ने तो लालू लीला लिखी थी. हम तो ठग ग्रंथ लिखने वाले हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट तेजस्वी यादव के ऊपर लगा है. तेजस्वी यादव अगर देश के नेता हैं तो 420 का आरोप देश के किस नेता पर लगा है? राहुल गांधी पर है या फिर नरेंद्र मोदी पर.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news