Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले ही I.N.D.I.A. में दरार! किशनगंज सीट को लेकर JDU-कांग्रेस में खींचतान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1977834

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले ही I.N.D.I.A. में दरार! किशनगंज सीट को लेकर JDU-कांग्रेस में खींचतान

Lok Sabha Election 2024: मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए जदयू और कांग्रेस के बीच जंग जारी है. जदयू नेताओं ने किशनगंज सीट की मांग की है तो कांग्रेस ने अपना दावा ठोंका है. कांग्रेस ने कहा कि जदयू दिन में सपना देखना देख रही है.

किशनगंज सीट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलों ने एकजुट होकर गठबंधन किया है और उसका नाम I.N.D.I.A. रखा है. हालांकि, I.N.D.I.A. में अभी भी पीएम पद प्रत्याशी के अलावा कई बातों पर कोई कोई रायसुमारी नहीं हो सकी है. विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग का भी कोई प्लान नजर नहीं आ रहा है. सीट शेयरिंग में अभी से खींचतान देखने को मिलने लगी है. बिहार की किशनगंज सीट को लेकर जेडीयू और कांग्रेस में तलवार खिंच चुकी हैं. 

मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए जदयू और कांग्रेस के बीच जंग जारी है. जदयू नेताओं ने किशनगंज सीट की मांग की है तो कांग्रेस ने अपना दावा ठोंका है. कांग्रेस ने कहा कि जदयू दिन में सपना देखना देख रही है. वहीं जेडीयू नेताओं का कहना है कि एनडीए गठबंधन में इस सीट पर हमेशा जदयू का कब्जा रहा है. अब I.N.D.I.A. में भी यह सीट जेडीयू को मिलनी चाहिए. जेडीयू ने इस सीट पर भारी मतों से जीत का दावा किया है. जेडीयू कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस के वर्तमान सांसद ने यहां कोई विकास कार्य नहीं किया है, जनता में कांग्रेस के प्रति गुस्से का माहौल है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उत्तराखंड में सुरंग हादसे पर प्रशांत किशोर ने CM नीतीश को घेरा तो कांग्रेस ने किया पलटवार, कही ये बात

वहीं कांग्रेस इस सीट को छोड़ने को तैयार नहीं है. कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि किशनगंज सीट से जेडीयू का चुनाव लड़ना, दिन में ख्वाब देखने के बराबर है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में इस सीट पर पुनः कब्जा करने के लिए एड़ी-चोटी को जोर लगा देंगे, लेकिन इस सीट को नहीं छोड़ेंगे. वहीं जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि जनता के बीच सर्वे करा लें, कौन ख्वाब देख रहा है, ये पता चल जाएगा. 

उधर I.N.D.I.A के घटक दलों के बीच चल रहे जुबानी जंग के बीच बीजेपी अपनी राजनीति रोटी सेंकने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने सभी दलों को चुनाव लड़ने के लिए नसीहत दे डाली. बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुशांत दास ने कहा कि जनता में अपनी-अपनी पकड़ जानने के लिए दोनों दल दोस्ताना मैच खेलकर देख लें. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि किशनगंज सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जोरदारी से लड़ेगा और जीतेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कारण ही जेडीयू यहां से जीतती रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: JAP सुप्रीमो पप्पू यादव को एक साल की सजा, जानें क्या है मामला

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में किशनगंज लोकसभा सीट एक मात्र सीट थी जिसपर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मेहम्मद जावेद आज़ाद न जेडीयू के प्रत्यासी स्वर्गीय महमूद असरफ को 34 हजार 466 मतों से पराजित किया था. उस वक्त कांग्रेस के डॉ. मोहमद जावेद आज़ाद को 3 लाख 67 हजार 17 मत प्राप्त हुए थे, जबकि जदयू प्रत्यासी स्वर्गीय सैय्यद महमूद असरफ को 3 लाख 32 हजार 551 वोट ही मिले थे. वहीं तीसरे नम्बर पर रहे AIMIM के प्रत्यासी अख्तरुल ईमान को 2 लाख 95 हजार 29 वोट मिले थे.

रिपोर्ट- अमित

Trending news