Bihar Cabinet Expansion: जल्द हो सकता है नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP के 4 नए चेहरे होंगे शामिल!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2593751

Bihar Cabinet Expansion: जल्द हो सकता है नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP के 4 नए चेहरे होंगे शामिल!

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार 15 जनवरी के बाद हो सकता है. चर्चा है इस विस्तार में बीजेपी की तरफ से 4 नए चेहरों को मौका मिल सकता है. कहा जा रहा है कि बीजेपी के जिन मंत्रियों के पास अधिक विभाग हैं, उनको कम किया जा सकता है.

बिहार की खबरें (File Photo)

Nitish Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कुमार के इधर से उधर जाने के कयासों के बीच बहुत जल्द कैबिनेट विस्तार हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, खरमास बाद नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. माना जा रहा है कि 15 जनवरी, 2025 के बाद बिहार में कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सियासी हलकों में चर्चा है कि बीजेपी के 4 नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे!

इन क्षेत्रों के विधायकों को मिल सकती है तरजीह

सूत्रों ने अनुसार, बीजेपी (BJP) के जिन मंत्रियों के पास अधिक विभाग हैं, उन्हें कम किया जाएगा. ये विभाग कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के बीच बंटेंगे. चर्चा है कि कैबिनेट विस्तार में पटना, तिरहुत और सारण प्रमंडल के विधायकों को तरजीह देने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें:बीजेपी के लिए 10 जनवरी बेहद अहम! पूर्व सीएम से जुड़ा है कनेक्शन, जानिए

अभी नीतीश कैबिनेट में 30 मंत्री

फिलहाल, बिहार सरकार में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत 30 मंत्री हैं. साल 2025 में होने वाले विधानसभा को देखते हुए इस विस्तार में जातिगत समीकरण के आधार पर बनाये मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें:मधुबनी में सीएम नीतीश के आने से पहले जोरों पर तैयारी, मिथिला पेंटिंग से सजी दीवारें

ध्यान दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरफ से सीएम नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में वापस आने का ऑफर दिया गया था. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. वहीं, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार थके हुए सीएम हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news