Nitish Kumar Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. इसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है.
Trending Photos
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से बिहार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री की पहले चरण की यात्रा 23 दिसंबर से शुरू होगी जो 28 दिसंबर तक चलेगी. मुख्यमंत्री यात्रा के पहले दिन पश्चिम चंपारण जाएंगे और रात्रि विश्राम बाल्मीकि नगर में करेंगे. वहीं दूसरे दिन 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण में यात्रा करेंगे और फिर पटना लौट जाएंगे. मुख्यमंत्री उसके बाद फिर 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी में यात्रा करेंगे और पटना वापस आ जाएंगे फिर 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर में यात्रा करेंगे और फिर पटना लौटेंगे. वैसे ही मुख्यमंत्री शनिवार यानी 28 दिसंबर को वैशाली जाएंगे और वैशाली के बाद फिर पटना लौटेंगे. मुख्यमंत्री के इस यात्रा का नाम प्रगति यात्रा दिया गया है, इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का समीक्षा भी करेंगे.
वहीं प्रगति यात्रा के बाद सीएम नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा भी करने वाले हैं. ग्रामीण विकास विभाग की तरफ़ से महिला संवाद यात्रा तय की जाएगी. जिसमें कुछ जिलों मे सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं. महिला संवाद यात्रा ग्रामीण विकास विभाग के तरफ़ से होने वाली है. इस यात्रा में विभागीय मंत्री भी शामिल होंगे. फिलहाल यात्रा की तारीख तय नहीं हुई है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के इस यात्रा को लेकर बिहार में सियासी बाजार गरम था. तेजस्वी यादव लगातार ये बात कह रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा से सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया जा रहा है. तमाम राजनीति के बाद नीतीश कुमार की ये यात्रा शुरू होने जा रही है. नीतीश कुमार की इस यात्रा को प्रगति यात्रा के नाम से जाना जाएगा जिसकी शुरुआत 23 दिसंबर से होने जा रहा है.
इनपुट- शिवम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!