Pappu Yadav: पप्पू यादव ने रेलवे में सुधार के लिए उठाई आवाज, तो रेल मंत्री ने पकड़ लिया सिर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2544355

Pappu Yadav: पप्पू यादव ने रेलवे में सुधार के लिए उठाई आवाज, तो रेल मंत्री ने पकड़ लिया सिर

Pappu Yadav: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में रेलवे में सुधार और उसके विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए. साथ ही उन्होंने वंदे भारत के लिए सरकार का धन्यवाद भी किया.

पप्पू यादव

पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रेलवे में सुधार और उसके विकास को लेकर लोकसभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए. एस समय तो ऐसा भी आ गया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी बातें सुनकर अपना माथा पकड़ लिया. पप्पू यादव ने आग्रह किया कि आम और गरीब लोगों, एससी, एसटी, ईबीसी वर्ग तथा प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को रेल यात्रा में रियायत दी जाए.

पप्पू यादव ने ने रेलवे के जीएम और डीआरएम समेत अधिकारियों की राजशाही पर भी चिंता जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने रेलवे की एक बड़ी समस्या की ओर भी ध्यान दिलाते हुए कहा कि एक ही परिवार के 4 लोगों द्वारा टिकट लेने पर केवल 2 टिकट कन्फर्म होते हैं, जिससे यात्रा करने वाले परिवार को काफी दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमने कभी सुधार की बात नहीं की.इसके अलावा कहा कि पहले ट्रेनों मे 12-12 जनरल कोच हुआ करते थे लेकिन अब उसकी संख्या 2 कर दी गई है. उन्होंने साथ ही वंदे भारत चलाने को लेकर सरकार की तारीफ भी की.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रधानमंत्री मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात, प्राप्त किया मार्गदर्शन

इसके अलावा रेलवे में भर्ती को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 11 साल से रेलवे ने कोई परीक्षा नहीं लिया. सीट खाली है लेकिन कोई भी परीक्षा नहीं हुआ है. उन्होंने रेलवे मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि आप हमें बताइए कि कब भर्ती हुई.साथ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आपने आरक्षण को भी पिछले दरवाजे से बंद कर दिया है. परीक्षा बंद करके आपने निजीकरण कर दिया. इसके अलावा उन्होंने पूछा कि विकलांग के लिए रेलवे में क्या व्यवस्था है. इसके अलावा महिलाओं के लिए रेलवे में आरक्षण के मुद्दे को भी उठाया.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news