Bihar Politics: पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है, इस बारे में जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने दी.
Trending Photos
पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान ने शनिवार को प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन करते हुए प्रदेश पदाधिकारियों और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की सूची जारी की. राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह, पूर्व सांसद चंदन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान के बीच हुई बैठक के बाद प्रदेश कमेटी में कई बदलाव किए गए हैं. इस कमेटी में कई नए चेहरो को जगह दी गई है. केशव सिंह को प्रधान महासचिव की जिम्मेवारी फिर से दी गई है, वहीं विधान पार्षद भूषण कुमार पार्टी के बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष होगें.
जारी सूची के मुताबिक संजीव रंजन उर्फ बिट्टू गुप्ता, बिजूल सिंह, रामानन्द यादव, कृष्ण बिहारी सिंह उर्फ तेजनारायण यादव, माधव सिंह, देव कुमार सिंह, रंजीत कुमार एवं राजाराम पासवान को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि, सुनील कुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष होगें. इसके अलावा कन्हैया कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, शिवनाथ पासवान, चंदन गांधी, नंदकिशोर केसरी, दशरथ पासवान, राजेंद्र विश्वकर्मा, तपेश्वर पासवान, दिग्विजय चौरसिया, सुनील सिंह, चंदन कुमार, रमेश सिंह, अभितोष सिंह एवं मोहम्मद मासूम को प्रदेश महासचिव बनाया गया है.
राजेन्द्र विश्वकर्मा एवं प्रदेश संगठन सचिव राधाकान्त पासवान को कार्यालय प्रभारी बनाया गया है. विष्णुदेव मंडल को प्रदेश सचिव की जिम्मेवारी दी गई है. जबकि, मुंगेरी पासवान, राधाकान्त पासवान, जयप्रकाश गुप्ता उर्फ नक्कु गुप्ता, सुरेश सिंह निषाद, मोहम्मद इदरिश को संगठन सचिव बनाया गया है. चंदन सिंह और मनीष आनन्द पार्टी के नए प्रदेश प्रवक्ता होगें. इसके अलावा डॉ. स्मिता शर्मा को महिला प्रकोष्ठ, उपेन्द्र यादव को युवा प्रकोष्ठ, ई. राजू राजवीर को तकनीकि प्रकोष्ठ, डॉ. सुमन को चिकित्सा प्रकोष्ठ, विजय दास को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, रविशंकर सिंह को पंचायती राज प्रकोष्ठ, परवेज खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, दीनबंधु मिश्रा को अधिवक्ता प्रकोष्ठ एवं गोनेलाल मंडल को सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!