सत्ता में आने के 3 साल के भीतर भूमि सुधार लागू करेंगे, प्रशांत किशोर ने बिहारवासियों से किया एक और वादा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2653929

सत्ता में आने के 3 साल के भीतर भूमि सुधार लागू करेंगे, प्रशांत किशोर ने बिहारवासियों से किया एक और वादा

Prashant Kishor Promises: प्रशांत किशोर नई पार्टी बनाने के बाद से बिहार की जनता से कई वादे कर चुके हैं. पहले उन्होंने 40 सीटों पर महिला तो 40 सीटों पर मुसलमानों को टिकट देने का ऐलान किया था. अब उन्होंने भूमि सुधार को लेकर बड़ा वादा कर दिया है.

सत्ता में आने के 3 साल के भीतर भूमि सुधार लागू करेंगे, प्रशांत किशोर ने बिहारवासियों से किया एक और वादा

पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक सभा में कर्पूरी ठाकुर के सपनों के समतामूलक समाज की बात करते हुए कहा कि नीतीश और लालू ने बिहार को बर्बाद कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि समतामूलक समाज के नाम पर इन दोनों नेताओं ने पिछले 35 सालों में बिहार को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 35 सालों से नेताओं ने सामाजिक न्याय के नाम पर सिर्फ जनता को लूटा है. प्रशांत किशोर ने भूमि सुधार को जरूरी बताते हुए सत्ता मिलने के 3 साल के भीतर इसे लागू करने का वादा बिहार की जनता से किया.

READ ALSO: 'सीट बंटवारा ठीक से हो तो जीतेंगे 40-50 सीटें', अखिलेश सिंह ने RJD को दी नसीहत

साथ ही प्रशांत किशोर ने समतामूलक समाज बनाने के लिए जन सुराज पार्टी के 5 मंत्रों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, भूमिहीनों को जमीन, सबको समान शिक्षा और रोजगार के लिए पूंजी की उपलब्धता से ही समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है.

प्रशांत किशोर ने कहा, अभी सिर्फ 8 जातियों के पास दो तिहाई जमीन है. बिहार में 100 में से 60 भूमिहीन हैं. अभी जिनके पास जमीन है, उन्हें भी इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि CO और BDO सर्वे के नाम पर उन्हें लूट रहे हैं.

READ ALSO: 'बिहार कांग्रेस के लिए पुरानी जगह', अल्लावरु का बयान, RJD को कहीं हो ना जाए टेंशन!

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि इसी बिहार में विनोबा जी के अनुरोध पर बड़ी संख्या में लोगों ने जमीन दान दिया था, लेकिन यह जमीन किसे मिली, यह कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा, भूमिहीन लोगों को भूमि मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए जन सुराज सत्ता में आने के तीन साल के भीतर भूमि सुधार लागू करेगा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news