Bihar Politics: राजद ने अपने 4 बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर ये मांग रखी है.
Trending Photos
पटना: 2024 में नीतीश कुमार ने जब महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई तो इस दौरान आरजेडी के चार और कांग्रेस के दो विधायक भी एनडीए के पाले में चले गए थे. वहीं अब इन विधायकों के कार्रकाई करने की मांग तेज हो गई है. राजद ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की कोशिश तेज कर दी है. इसी कड़ी में राजद ने स्पीकर को पत्र लिखकर चारों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. महागठबंधन में शामिल विधायकों ने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मिलकर चारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नंद किशोर यादव से मुलाकात करने के बाद कहा कि देश के सभी सदन में दल बदल कानून लागू है. हाल के दिनों में बिहार में भी राजज के चार विधायक सत्ताधारी दल में चले गए थे लेकिन अभी तक उन विधायकों के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि स्पीकर ने इस मामले में कहा कि सभी विधायकों को एक बार नोटिस दिया गया है, लेकिन विधायकों की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.विधानसभा अध्यक्ष ने भरोसा दिया है कि हम लोग फिर से उन्हें नोटिस भेजेंगे. सिद्दीकी ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष जलह ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे. सिद्दीकी ने कहा किविधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करके आज हमने पाला बदलने वाले चारों विधायकों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हमने मांग की है कि अगले सत्र से पहले सभी विधायकों पर कार्रवाई की जाए. अगर न्याय में दिक्कत होगी तो आगे बहुत दिक्कत हो सकती है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!