Lalan Singh Muslim Remark: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दो दिन पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जानते हैं कि मुसलमानों का वोट उन्हें नहीं मिलता. उनका इतना कहना था और बिहार की राजनीति में महाभारत छिड़ गया.
Trending Photos
Bihar Politics: दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) ने मुसलमानों को लेकर कहा था कि जेडीयू को अल्पसंख्यकों के वोट नहीं मिलते. इस पर कई तरह के रिएक्शन आए थे. अब राजद के विधान पार्षद कारी साहेब ने ललन सिंह को सड़कछाप नेता बता दिया है. कारी साहेब ने तो यहां तक कहा, उनकी इज्जत तो ब्रह्मर्षि समाज में भी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा जेडीयू को पूरी तरह खत्म करने पर तुली है.
READ ALSO: 'तेजस्वी को ठीक से पढ़ना चाहिए था...', आरक्षण के मुद्दे पर BJP-JDU ने सुना दिया
ललन सिंह ने मुजफ्फरपुर में जदयू के कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुस्लिमों को लेकर एक बयान दिया था. उसके बाद से बिहार की सियासत गरमाई हुई है. कारी सोहेब ने कहा, बोचहाँ, कुढ़नी और गोपालगंज में हुए उपचुनाव में ब्रह्मर्षि ने उन्हें बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दिया. उनके क्षेत्र के लोग भी उन्हें नहीं चाहते. अनंत सिंह की रिहाई की शर्त पर ब्रह्मर्षि ने उन्हें वोट दिया. ललन सिंह ने ब्रह्मर्षि समाज की इज्जत और आबरू को नीतीश कुमार के पैरों में रख दिया है. अब समाज उन्हें देखना भी पसंद नहीं करता.
कारी साहेब के बयान पर जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, कारी साहेब बिहार विधान परिषद सदस्य हैं. हम इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. लालू यादव से अकेले में पूछ लेंगे. रात में ललन बाबू का नाम याद पड़ता है, जो चारा घोटाला हुआ था, उसके पेटीशनर वही थे.
READ ALSO: भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग को लेकर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उधर, भाजपा के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा, ललन सिंह का जो कद है और ऊंचाई है, उनके कहने से नीचे आ जाएगा क्या.