Bihar Politics: राम मंदिर को लेकर विवादित पोस्टर पर घिरी राजद , जदयू-कांग्रेस ने भी बताया गलत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2038830

Bihar Politics: राम मंदिर को लेकर विवादित पोस्टर पर घिरी राजद , जदयू-कांग्रेस ने भी बताया गलत

Bihar Politics: अयोध्या में 22 जनवारी, 2024 दिन सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. एक तरफ जहां राम भक्तों में उत्साह है. वहीं, दूसरी तरफ इस पर सियासत होने लगी है. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कई लोग सवाल उठाने लगे हैं.

फाइल फोटो

पटना: Bihar Politics: अयोध्या में 22 जनवारी, 2024 दिन सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. एक तरफ जहां राम भक्तों में उत्साह है. वहीं, दूसरी तरफ इस पर सियासत होने लगी है. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कई लोग सवाल उठाने लगे हैं. कुछ सियासी दल भी इस पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही विवादित बयान भी दे रहे हैं. इस बीच पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक पोस्टर लगाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने हिंदू आस्था पर चोट किया है. राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने यह पोस्टर लालू-राबड़ी आवास के बाहर लगवाया है. इस पोस्टर में उन्होंने लिखवाया है कि मंदिर का मतलब है मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल यानी जीवन में प्रकाश. पोस्टर में आगे लिखा है कि जब मंदिर की घंटी बजती है तो अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ने का संकेत है. वहीं, जब स्कूल की घंटी बजती है तो तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता के साथ प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं इसका सूचक है. 

ये भी पढ़ें- 'मंदिर की घंटी अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता का संकेत...', RJD ने लगवाया पोस्टर

राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के द्वारा लगाए गए विवादित पोस्टर पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जदयू ने कहा है कि उनका नाम कायर बहादुर सिंह होना चाहिए. उनको अपने घर के सामने पोस्टर लगवा देना चाहिए कि हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग उनके यहां ना आए वह तो वोट सभी धर्म सभी जातियों का लेते हैं लेकिन इस तरीके का वह बयान देते हैं. 

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भी फतेह बहादुर सिंह के इस पोस्टर पर आलोचना किया और कहा कि यह देश साधु-संतों का है. मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारों का देश है तो ऐसे में फतेह बहादुर सिंह को कुछ दिनों के लिए विवेचना केंद्र में जाकर अध्ययन करना चाहिए. 

वहीं अपनी पार्टी के विधायक के इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल ने भी किनारा कर लिया है. ऐसे में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है. हमारी पार्टी के नेता और तेजस्वी यादव संविधान को मानते हैं, सभी जाति धर्म का सम्मान करते हैं. 

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल को मानसिक गुलामी का शिकार बताया और कहा कि उन्हें सनातन पर संस्कृति पर भी विश्वास नहीं है. फतेह बहादुर जैसे लोगों को मानसिक शुद्धिकरण की जरूरत है राष्ट्रीय जनता दल महापुरुषों का अपमान करने से पीछे नहीं हटती है. 
(रिपोर्ट- सनी कुमार)

Trending news