लोजपा के तीन सांसदों के महागठबंधन में शामिल होने की खबर से फैली सनसनी, मिला ऐसा रिएक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1301266

लोजपा के तीन सांसदों के महागठबंधन में शामिल होने की खबर से फैली सनसनी, मिला ऐसा रिएक्शन

राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि लोजपा के तीन सांसद एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होंगे. वायरल खबर की मानें तो वैशाली के सांसद वीणा देवी के साथ-साथ तीन अन्य सांसद महबूब अली कैसर और सांसद चंदन सिंह का नाम सामने आ रहा है जिनके महागठबंधन में शामिल होने की बात की जा रही है.

(फाइल फोटो)

पटना : बिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच चल रहे घमासान के बीच एनडीए के समर्थित दल लोजपा के 5 सांसदों में से तीन सांसद की महागठबंधन में शामिल होने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.

नई सरकार के गठन के साथ जारी है सियासी बयानबाजी
बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार ने NDA का दामन छोड़कर महागठबंधन का हाथ थामा है और 8वीं बार वह बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर चुके हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया है. अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है, लेकिन इस सब के बीच सियासी बयानबाजी जरूर तेज हो गई है. 

भाजपा भी साध रही है जदयू पर निशाना 
एक तरफ भाजपा नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ जदयू और नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा की तरफ से हर जिले में प्रदर्शन किया जा रहा है. इस सब के बीच भाजपा यह भी आरोप लगा रही है कि नीतीश कुमार ने जनादेश को छला है, जनता ने NDA गठबंधन को यह जनादेश दिया था लेकिन नीतीश कुमार ने जनता से धोखा करते हुए महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार का गठन कर लिया है. 

लोजपा सांसद वीणा देवी ने पूरी खबर को बताया अफवाह 
वहीं इन सारे राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि लोजपा के तीन सांसद एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होंगे. वायरल खबर की मानें तो वैशाली के सांसद वीणा देवी के साथ-साथ तीन अन्य सांसद महबूब अली कैसर और सांसद चंदन सिंह का नाम सामने आ रहा है जिनके महागठबंधन में शामिल होने की बात की जा रही है. जिसके बाद वैशाली सांसद वीणा देवी से पूछे जाने पर कि क्या अब एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होंगी तो उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि यह खबर जो सोशल मीडिया पर चल रही है यह सिर्फ और सिर्फ अफवाह है. ऐसी कोई बात नहीं है हम सभी एनडीए में हैं और रहेंगे. बहरहाल तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए वैशाली सांसद ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि यह महज अफवाह है. 

ये भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Trending news