क्या पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जान की कोई कीमत नहीं है, सुरक्षा हटाए जाने से भड़के शिवराज सिंह चौहान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2448215

क्या पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जान की कोई कीमत नहीं है, सुरक्षा हटाए जाने से भड़के शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के सुरक्षा में लगाए गए वाहनों को हटाने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन पर हमला बोला है.

शिवराज सिंह चौहान

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सुरक्षा में तैनात वाहनों में से कुछ को वापस ले लिया गया है. जिसके बाद राज्य की राजनीति गर्मा गई है. इससे पहले चंपई सोरेन के घर पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी दिया गया था. वहीं इस मामले में अभ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने इस कदम को उनकी घटिया मानसिकता करार दिया है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''हार को देखकर उनका (जेएमएम) दिमाग खराब हो गया है. उन्होंने पूर्व सीएम चंपई सोरेन की सुरक्षा वापस ले ली, क्या पूर्व सीएम की जान महत्वपूर्ण नहीं है?. चंपई सोरेन की'' जान को खतरा हो सकता है. हम इसकी निंदा करते हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने (जेएमएम) मनरेगा, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन का पैसा खा लिया, पीएम ने 1000 करोड़ रुपये भेजे ताकि लोगों को मिल सके उनके घरों में पीने का पानी है, लेकिन क्या किसी गांव को पीने का पानी मिल रहा है?."

ये भी पढ़ें- Bihar News: सिलीगुड़ी में बिहार के छात्रों से मारपीट... पुलिस मुख्यालय ने बंगाल पुलिस को लिखी चिट्ठी

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पद तो आते जाते रहते हैं, कोई बनता है, कोई नहीं बनता लेकिन हर किसी को सामान्य शिष्टाचार जरूर दिखाना चाहिए. ऐसा पहले कभी किसी राज्य में नहीं हुआ कि वहां के पूर्व सीएम की सुरक्षा की गाड़ियां चिढ़कर छीन ली गई हो. यह उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है. यह घटिया सोच है लेकिन चंपई सोरेन भी झारखंड के 'टाइगर' हैं, वो गीदड़ भक्ति में नहीं आने वाले है. झारखंड सरकार लगातार घटियापन का सबूत दे रही है, ऐसे आरोप लगा रही है मैं जिसका जवाब देना भी उचित नहीं समझता हूं लेकिन चंपई सोरेन की जिंदगी से तो कम से कम खिलवाड़ ना करें.

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news