Bihar Politics: अफसरशाही पर मंत्री मदन सहनी के बयान पर सियासत गरमाई, RJD ने CM नीतीश को घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2516766

Bihar Politics: अफसरशाही पर मंत्री मदन सहनी के बयान पर सियासत गरमाई, RJD ने CM नीतीश को घेरा

Bihar Politics: राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में अराजकता हो रही है और इसमें बीजेपी और जेडीयू समान रूप से भागीदार है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की जो मानसिक स्थिति है, उससे आने वाले समय में हालात और बिगड़ेंगे. 

मदन सहनी-सुधाकर सिंह

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के मंत्री मदन सहनी ने एक बार फिर से अपनी सरकार की फजीहत कराने का पूरा इंतजाम कर दिया है. दरअसल, प्रदेश में अफरशाही को लेकर उनके ताजा बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. मंत्री मदन सहनी ने विपक्ष को बैठे-बिठाए एक मुद्दा दे दिया है. अब इसको लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने में जुट गया है. अफसरशाही  पर मंत्री मदन सहनी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कभी-कभी जब साहसी मंत्री अपने बयान के जरिए या पत्र के जरिए बातों को रखते हैं तो खबर बाहर आ जाती है. उन्होंने कहा कि मीडिया में जितनी बातें हो रही हैं, उससे ज्यादा भयावह स्थिति है.

राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में अराजकता हो रही है और इसमें बीजेपी और जेडीयू समान रूप से भागीदार है. कभी इस मामले को सुलझाने का प्रयास नहीं किया गया है. बिहार में सुशानन नाम का कोई चीज नहीं रहा, सभी अधिकारी बेलगाम है और लूट रहे हैं. राजद सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के पैर पकड़कर नीतीश कुमार गिड़गिड़ा रहे हैं कि हम पर कार्रवाई नहीं हो या हम जेल नहीं जाएं. सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि राजद के बयान से ज्यादा स्थिति खराब है. पटना आश्रय गृह में तीन बच्चियों की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद ने कहा कि आश्रय गृह में भूख से बच्चियों की मौत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण में हुआ है.

ये भी पढ़ें- 'मिशन 2025' के लिए जुटीं पुष्पम प्रिया चौधरी, CM पद पर कह दी बड़ी बात

उन्होंने कहा कि यह मामला मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से ज्यादा भयावह है. सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की जो मानसिक स्थिति है, उससे आने वाले समय में हालात और बिगड़ेंगे. आज के दिन में उनको लोक-लिहाज, मर्यादा, संविधान और कानून की परख नहीं रही है. मानसिक स्थिति के कारण उनके लोग बेलगाम हो चुके हैं और स्थिति इससे भी भयावह होंगी. बता दें कि शेल्टर होम में लड़कियों की मौत मामले में मंत्री मदन सहनी ने कहा था कि ACS हरजोत कौर मुख्य सचिव को फाइल भेजती हैं मुझे नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए लड़कियों की मौत की जानकारी मिली.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news