क्या बिहार में है शराबबंदी? कहीं शरबत की तरह बांटी जा रही शराब तो कहीं एंबुलेंस से सप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2635058

क्या बिहार में है शराबबंदी? कहीं शरबत की तरह बांटी जा रही शराब तो कहीं एंबुलेंस से सप्लाई

Liquor Ban: बिहार में लागू शराबबंदी के बाद भी लोगों को आसानी शराब मिल जा रहा है. कही शराब को शरबत की तरह बांटा जा रहा है तो कहीं एंबुलेंस से इसकी सप्लाई की जा रही है.

बिहार में है शराबबंदी

बाढ़/बक्सर:  बिहार में कहने को तो शराबबंदी लागू है लेकिन आज भी बड़ी आसानी से शराब मिल जाते हैं. हालांकि पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. इसके बावजूद शराब की तस्करी बंद नहीं हो रही है. ताजा मामला बाढ़ का है. जहां मोकामा के हाथीदह थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. एंबुलेंस में करीब आधा दर्जन तहखाना बनाकर शराब छुपाया गया था. आधे दर्जन तहखानों को जब एक-एक कर खोला गया तो लगभग 900 लीटर शराब. जिसमें 4 हजार 7 सौ से अधिक टेट्रा पैक व बाकी 375 मिलीलीटर बोतल जब्त की गई.

हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को एंबुलेंस से शराब ढुलाई की सूचना मिली. पुलिस ने एंबुलेंस का पीछा किया. पुलिस को देखकर एंबुलेंस तेज़ी से राजेंद्र सेतु की ओर भागने लगा. इसी क्रम में एंबुलेंस ड्राइवर ने एक जनरेटर में धक्का मार दिया और चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. एम्बुलेंस को जब थाने में खोल कर देखा गया तो उसमें सीलिंग से लेकर फर्श तक तकरीबन आधा दर्जन तहखाना मिला. एंबुलेंस में शराब के दर्जनों कार्टून भरे पड़े थे, जिसमें विभिन्न किस्म के शराब बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार, 46 बसों की सौगात

वहीं दूसरी तरफ बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर शराब को शरबत की तरह बांटा गया. शराब को युवक मजे लेते हुए लजीज व्यंजनों के साथ खुलेआम जाम लड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बनाई गई थी. सरस्वती विसर्जन के समय राजपुर थाना के तिवाय गांव में शराब पार्टी चल रही थी. शराब पार्टी करने के बाद यही असामयिक तत्व दूसरे पूजा पंडाल के कमिटी पर हमला भी कर दिए थे. जिसमें तीन चार लोग को घायल हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी शुभम आर्य ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच की जा रही है. यह वीडियो कहां की और कब की है जांच के बाद ही पता चलेगा.

बाढ़ से चंदन राय और बक्सर से अजय कुमार राय की रिपोर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news