Motihari News: सरकारी राशन नहीं मिलने से भूखे पेट सोने को मजबूर गरीब, पीडीएस दुकानदारों के हड़ताल से बढ़ी परेशानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2634854

Motihari News: सरकारी राशन नहीं मिलने से भूखे पेट सोने को मजबूर गरीब, पीडीएस दुकानदारों के हड़ताल से बढ़ी परेशानी

Motihari News: बिहार के मोतिहारी में पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल के वजह से गरीबों को भूखे पेट ही सोने को मजबू होना पड़ रहा है. एक महीने से मोतिहारी के कई इलाकों में राशन का वितरण नहीं हुआ है.

पीडीएस दुकानदारों का हड़ताल

मोतिहारी: मोतिहारी में पीडीएस दुकानदार के हड़ताल से गरीबों के निवाले पर अब असर दिखने लगा है. बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले 16 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर पीडीएस संघ के लोग बैठे हुए है. पीडीएस दुकान बंद होने से मोतिहारी जिले में गरीबों की चूल्हा बन्द होने लगी है. जिले के कई पीडीएस दुकानदार राशन का उठाव कर लिए है तो कईयों ने उठाव नहीं किया है. पर राशन का वितरण पिछले महीने से ही बंद है.

पीडीएस दुकान के ज्यादातर लाभुक गरीब तबके के लोग है. जिनके लिए बाजार से राशन खरीदना काफी दूभर होता है. उनकी इतनी कमाई नहीं होती है कि वो परिवार के एक माह का राशन बाजार से खरीद सके. हालांकि पीडीएस दुकानदार की कई मांगे ऐसी है जिस पर शायद सरकार कभी भी तैयार न हो पर वार्ता कर एक बीच का रास्ता तो निकाला ही जा सकता है. पीडीएस दुकान के हड़ताल के समर्थन में रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा, आदापुर, छौड़ादानो व रक्सौल प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा संयुक्त रूप से एक बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक की अध्यक्षता रक्सौल प्रखंड के अध्यक्ष सर्वदेव राय ने की. इस दौरान बैठक में रक्सौल प्रखंड इकाई के संघ अध्यक्ष सर्वदेव राय, उपाध्यक्ष सुभाष कुशवाहा व हिरालाल प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि झारखंड सरकार के तर्ज पर डीलरों को 300 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन देने, तीस हजार रुपये मानदेय देने, 2001 की कंट्रोल ऑर्डर में निहित मृत विक्रेताओं को अनुकंपा का लाभ देने, पूर्व के भांति साप्ताहिक छुट्टी एवं निलंबन आदेश को लागू करने, राज्य खाद्य निगम के गोदाम से नेट वेट से खाद्यान्न देने, 5 साल पुराने पॉस मशीन के स्थान पर 5 जी वाला नया पॉश मशीन देने की मांग सरकार से किया है.

ये भी पढ़ें- CBI Raid: बीजेपी नेता के घर और ऑफिस पर सीबीआई का छापा, 6 सदस्यों की टीम पहुंची बगहा

उनका कहना है कि सरकार डीलर बंधुओं के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि हड़ताल के दौरान वितरण नहीं करेंगे और मशीनों को बंद रखेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले 16 दिनों से अनशन पर बुजुर्ग डीलर अम्बिका यादव बैठे हुए है लेकिन सरकार सकारात्मक पहल में रुचि नहीं दिखा रही है. यादव का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है जो चिंता का विषय है. सरकार की तरफ मांग पर कोई पहल नहीं की जा रही है. इधर, बैठक के बाद एसडीओ के माध्यम से सरकार को अपनी मांग के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा गया.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news