CBI Raid: बीजेपी नेता के घर और ऑफिस पर सीबीआई का छापा, 6 सदस्यों की टीम पहुंची बगहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2634801

CBI Raid: बीजेपी नेता के घर और ऑफिस पर सीबीआई का छापा, 6 सदस्यों की टीम पहुंची बगहा

CBI Raid: बिहार के बगहा में सीबीआई की टीम ने बीजेपी नेता के घर और छापेमारी की. सीबीआई की सदस्यों की टीम बगहा पहुंची थी.

सीबीआई का छापा

बगहा: बिहार के बगहा में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई हुआ है. सीबीआई की 6 सदस्यों की टीम ने बगहा शहर स्थित स्वाभिमान ट्रस्ट समेत काली स्थान रोड स्थित दिनेश अग्रवाल के आवास पर रेड किया है. सीबीआई की टीम जैसे ही बगहा पहुंची इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल सर्च वारंट के साथ दिनेश अग्रवाल के कार्यालय समेत आवास की गहन जांच की गई है. इस दौरान सीबीआई की रेड से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता और निर्दलीय वाल्मीकिनगर लोकसभा से चुनाव लड़े दिनेश अग्रवाल के तमाम सम्पति के कागजात समेत घर में रखे जेवर और नगदी की जांच पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गईं.

सीबीआई की ये जांच किस संदर्भ में थी इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि अधिकारियों ने कोई बयान नहीं दिया है. सामाजिक कार्यकर्त्ता दिनेश अग्रवाल के भाई उमेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े भाई दिनेश अग्रवाल दिल्ली में हैं. दिल्ली आवास पर भी रेड किया गया है लेकिन कोई आपत्तिजनक सम्पति या गैर क़ानूनी कागजात व दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं. लिहाजा परिजनों समेत दिनेश अग्रवाल ने राहत महसूस करते हुए इसे कोई राजनीतिक साजिश होने की संभावना जताई है.

उन्होंने दावा किया है कि मैं या मेरा परिवार कोई काला धन नहीं इकट्ठा किये हैं और ना हीं कोई अकूत सम्पत्ति अर्जित की है. पिता तकदीर प्रसाद ट्रैक्टर पार्ट्स कारोबार से जुड़े हैं और मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के जरिये इलाके के लोगों की सेवा की जा रही है. हमलोगों को नहीं पता है कि शिकायत किसने और क्या दर्ज़ कराई है. बता दें कि सीबीआई के अधिकारी राजीव कुमार ईओ 1 नई दिल्ली के नेतृत्व में 6 सदस्यों की टीम ने बगहा टाउन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला काली स्थान रोड स्थित तकदीर प्रसाद मारवाड़ी औऱ उनके पुत्र दिनेश अग्रवाल के आवास समेत मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट कार्यालय की गहन जांच कर रिपोर्ट पत्र में कोई आपत्तिजनक सामान या गैर क़ानूनी कागजात नहीं बरामद होनें की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग का किया कायाकल्प, मेडिकल कॉलेजों की संख्या हुई दोगुनी

गौरतलब हो कि सीबीआई की सर्च वारंट में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, जिसने दंड प्रक्रिया संहिता की जगह ली, 1 जुलाई 2024 को लागू हुई. धाराएं 96 और 97 में तलाशी वारंट जारी करने और चोरी या आपत्तिजनक वस्तुओं के संदिग्ध स्थानों को संबोधित करने की प्रक्रियाओं का विवरण दिया गया है.

इनपुट- इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news