Bihar Politics: रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार एनडीए का कोई भी साथी शामिल नहीं हुआ. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार के नहीं जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाई वीरेंद्र ने ऐसा बयान दिया है, जिससे प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है.
Trending Photos
Bhai Virendra Yadav On Nitish Kumar: बीजेपी के लिए गुरुवार (20 फरवरी) का दिन काफी अहम था. दरअसल, बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाई. भगवा पार्टी की इस खुशी में उसके पुराने दोस्त यानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं दिल्ली में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने भी दूरी बनाकर रखी. उपेंद्र कुशवाहा भी कहीं नजर आए. एक तरह से बिहार एनडीए का कोई भी साथी इस शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गया. अब इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. कई न्यूज चैनलों पर तो इस मुद्दे पर डिबेट शुरू हो गई है. लोगों का कहना है कि बिहार चुनाव से पहले एनडीए के पास अपनी ताकत और एकजुटता दिखाने का सबसे बड़ा मौका यही था, लेकिन इससे सबने दूरी बना ली. आखिर इसके पीछे कारण क्या था.
वहीं इस मामले में राजद अध्यक्ष लालू यादव के करीबी विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है. रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के नहीं जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार जी हमारे साथ आने वाले हैं तो कहां से जाएंगे वहां पर. राजद विधायक के इस बयान से बीजेपी में खलबली जरूर मच गई होगी. बीजेपी ने इस पर जोरदार पलटवार किया है और भाई वीरेंद्र को मसखरा बता दिया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजद के लोगों को पता है कि नीतीश कुमार के बिना उनका सत्ता में आना असंभव हैं, इसलिए वो ऐसे बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के बेटे निशांत को मिल गया राजनीतिक गुरु! JDU का ये नेता दे रहा ट्रेनिंग
बता दें कि जनवरी के महीने में भाई वीरेंद्र ने कहा था कि राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है. नीतीश कुमार आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया था. राजद अध्यक्ष ने कहा था कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी को छोड़कर इधर आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा. सबलोग उनके साथ मिलकर काम करेंगे. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को सिरे से ठुकरा दिया था और साफ कहा था कि वह दो बार गलती कर चुके हैं अब नहीं करेंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!