Trending Photos
Patna: बिहार किसानों के लिए मानसून को लेकर गुड न्यूज़ है. मौसम विभाग ने 24 घंटों के दौरान नवादा, जमुई, बांका, लखीसराय और शेखपुरा जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने आगे बताया है कि किशनगंज, नालंदा, गया और औरंगाबाद में भी भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि इस बार राज्य में मानसून के समय कम बारिश हुई है, जिस वजह से इस साल सुखाड़ की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आने वाले दिनों में बारिश की संभावना तेज हैं.
9 अगस्त तक इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने 9 अगस्त तक मानसून को लेकर तेजी आने की संभावना जताई है. .इस दौरान कई जिलों में बहुत बारिश हो सकती है. इसके अलावा वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 6 से 7 अगस्त के बीच नवादा, लखीसराय, जमुई और बांका जिले में बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस समय पर राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
7 से 8 अगस्त तक वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, खगड़ियां, मधेपुरा और भागलपुर में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां भारी बारिश हो सकती है. औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास और जहानाबाद जिलों में 8 से 9 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस समय पर यहां भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास समेत अन्य जिलों में 9 से 10 अगस्त को बारिश हो सकती है.
बता दें कि इस बार जहां देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई है, लेकिन बिहार में इस बार बारिश कम हुई है. जिस वजह से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसान बारिश न होने की वजह से धान की बोई नहीं कर पा रहे हैं. रिकार्ड्स के अनुसार राज्य में इस साल 1 जून से 6 अगस्त तक मानसून अवधि में सामान्य से करीब 46 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.