भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम बोले- भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1888820

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम बोले- भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Jharkhand News: महिला आरक्षण को लेकर मोदी की जो गारंटी थी वह हकीकत में तब्दील हुई है. उन्होंने कहा कि यह बिल कोई सामान्य बिल नहीं है बल्कि इसे लागू करने में बड़ी जद्दोजेहद की गई है और नए भारत की नई लोकतांत्रिक प्रक्रिया का यह बिल प्रतीक है.

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम बोले- भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल हैं  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्यसभा सदस्य जफर इस्लाम ने आज रांची पहुंचकर एक तरफ जहां महिला आरक्षण बिल पर मोदी सरकार की पीठ थपथपाई तो वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को  भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल के इंचार्ज बताते हुए बड़ा आरोप लगाया कि इस राज्य में जो लूट होती है उसका सभी पार्टियों मिलकर बंटवारा करती हैं.

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि 2014 के बाद आपने मोदी है तो मुमकिन है का नारा जो सुना होगा इन सारे 9 वर्षों में वह यकीन में तब्दील होता जा रहा है और इसका ताजा उदाहरण महिला आरक्षण बिल है क्योंकि महिला आरक्षण को लेकर मोदी की जो गारंटी थी वह हकीकत में तब्दील हुई है. उन्होंने कहा कि यह बिल कोई सामान्य बिल नहीं है बल्कि इसे लागू करने में बड़ी जद्दोजेहद की गई है और नए भारत की नई लोकतांत्रिक प्रक्रिया का यह बिल प्रतीक है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जफर इस्लाम ने कहा कि 70 वर्षों में उन्हें महिलाओं की चिंता नहीं हुई क्योंकि कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार के महिलाओं की चिंता की है और प्रधानमंत्री ने जब महिलाओं को आगे बढ़ने का बार-बार मौका दिया तो सभी पार्टियों को भाजपा के आगे घुटने देखना पड़े और मजबूरन उन लोगों ने महिला बल पर समर्थन किया.

महिला बिल पर केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करप्शन के स्लीपर सेल का इंचार्ज बताते हुए बड़ा आरोप लगाया कि इस राज्य में जो लूट होती है उसका सभी पार्टियों मिलकर बंटवारा करती हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज इस प्रदेश में अधिकारी और बिजोलिया सब साथ-साथ हैं और गठबंधन के हाथ से जो लूट का सूट किया जाता है उसमें सारे पैसे घमंडियां गठबंधन को चला जाता है और तकरीबन 77 हजार करोड़ का मुख्यमंत्री ने स्कैम किया है.

शायराना अंदाज में जफर इस्लाम ने कहा कि यहां जमीन बिकते हैं आसमान बिकते हैं दाम लगाओ तो इमान भी बिकते हैं. मोदी सरकार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस में काम करती है और जो भी भ्रष्टाचार करेगा उन्हें सलाखों के पीछे जाना ही होगा.

इनपुट- कामरान जलीली

ये भी पढ़िए-  Garuda Purana: सुबह-सुबह करेंगे ये 5 काम तो बदल जाएगी किस्मत, जीवन में आएगी शुभता और मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी

 

Trending news