Jharkhand: खूंटी में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, माओवादियों के बंकर को किया ध्वस्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1425465

Jharkhand: खूंटी में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, माओवादियों के बंकर को किया ध्वस्त

  झारखंड के खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुदूरवर्ती तोतकोरा गांव के पहाड़ी इलाके में पुलिस ने एक माओवादी दस्ता के बंकर को ध्वस्त कर दिया है. खूंटी और चाईबासा पुलिस प्रशासन ने गुप्ता सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की थी.

 (फाइल फोटो)

खूंटी:  झारखंड के खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुदूरवर्ती तोतकोरा गांव के पहाड़ी इलाके में पुलिस ने एक माओवादी दस्ता के बंकर को ध्वस्त कर दिया है. खूंटी और चाईबासा पुलिस प्रशासन ने गुप्ता सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की थी. इस बंकर में भारी मात्रा में आईईडी बम रखे हुए थे, जिसका विनाश कर दिया गया है. 

एसपी अमन कुमार ने दी जानकारी

इस कारवाई को लेकर एसपी अमन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खूंटी एवं चाईबासा जिला बलों तथा कोबरा 209 बटालियन, सी.आर.पी.एफ. के 22 बटालियन हेसाडीह एवं 193 बटालियन के सुरक्षा के संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को तोतकोरा गांव के पास के पहाड़ी से भाकपा माओवादियों द्वारा लगायी गई 3 आईईडी मिली थी.  इस आईईडी 10 किग्रा के केन में रखा गया था. 

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि  सुरक्षाबलों ने उचित प्रक्रिया का पालन करते उन्हें नष्ट कर दिया है. इसके  अलावा सुरक्षाबलों को आईईडी, 5 मीटर लगभग कोर्डेक्स वायर, 200 ग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 67 पीस 215 पीस लोहे का रॉड ,2 बंडल लोहे का रॉड, 61 पीस 21 पीस, 3 बंडल वाय, वेसलीन सिरिज, कार्बन पेपर 1 पीस, 3 पैकेट 1 बाक्स, टेप, कैन्डल, नीडल्स, सर्जिकल ग्लोब, 01 पीस 01 पीस 03 पीस, प्लास्टिक सीट, स्टील टिफीन कवर बरामद किये गए हैं.  इस सामान को एक 10 किलोग्राम के कंटेनरों में बंद किया गया था, ताकि विस्फोटक बनाया जा सके. 

उन्होंने आगे कहा कि हमे जानकारी मिली थी कि माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है और वो तोतकोरागांव के पहाड़ी‌ क्षेत्र में छुपे हुए है. उसके बाद हमने ये कार्रवाई है. इन आईडीडी बम का प्रयोग पुलिस गतिविधियों पर आघात पहुंचाने के लिए किया जाता है.

(इनपुट: ब्रजेश कुमार)

 

Trending news