Jharkhand News: खूंटी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1999226

Jharkhand News: खूंटी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

खूंटी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो बाइक सवारों की जान चली गई. वहीं दुर्घटना की खबर सुनने के बाद से ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Jharkhand News: खूंटी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

झारखंड: खूंटी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो बाइक सवारों की जान चली गई. वहीं दुर्घटना की खबर सुनने के बाद से ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूत्रों के मुताबिक दोनों मृतकों का नाम अनिल केरकेट्टा और नामजन तोपनो बताया जा रहा है जो ससुराल से घर वापस आ रहे थे.  

जानें क्या है पूरा मामला? 
दरअसल, घटना खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र की है. गुरुवार को दो बाइक सवार मरचा रनिया रोड से घर वापस जा रहे थे. इसी बीच विश्रामपुर के पास पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.  इसके बाद दोनों को एंबुलेंस के सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने अनिल केरकेट्टा मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे बाइक सवार नामजन तोपनो को बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन उसकी हालत इतनी नाजुक थी कि उसने भी दम तोड़ दिया. 

मृतक के भाई का बयान 
मृतक अनिल केरकेट्टा के भाई भरत केरकेट्टा ने बताया कि वह बुदू गांव का रहने वाला है. कल ही वह नामजन के साथ बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए गया था, लेकिन जब शाम को फोन किया, तो उसने बताया कि वो ससुराल में है. इसलिए मैंने उसे कहा कि रात में मत आना. आज वह जब वहां से वापस लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया. दुर्घटना की खबर सुनकर जब मैं अस्पताल पहुंचा, तो पता चला कि मेरे भाई अनिक की मौत हो चुकी है.

इनपुट- ब्रजेश कुमार

ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: 2 किलोग्राम अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 92 हजार नकद बरामद