Sarkari Naukari: JSSC ने इतने पदों पर मांगे आवेदन, 10वीं पास युवा भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें फुल Detail
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1333197

Sarkari Naukari: JSSC ने इतने पदों पर मांगे आवेदन, 10वीं पास युवा भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें फुल Detail

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य सरकार के अलग अलग विभागों में भर्ती निकाली है. जिसमें से 455 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन 11 सितंबर से शुरू हो रहा है.

(फाइल फोटो)

JSSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. 10वीं पास उम्मीदवार के लिए यह एक सुनहरा मौका है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य सरकार के अलग अलग विभागों में भर्ती निकाली है. जिसमें से 455 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन 11 सितंबर से शुरू हो रहा है. वहीं, इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है. इसके अलावा फीस का भुगतान 12 अक्टूबर तक किया जाएगा. 

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए चयन किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जिसमें तीन पेपर होंगे. इसमें पेपर वन में भाषा की जानकारी देखी जाएगी. इसके अलावा पेपर 2 में रीजनल कल्चर और पेपर 3 में सामान्य ज्ञान चेक किया जाएगा. सभी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. 

उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लोगों को JSSC के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. 

पदों का विवरण

श्रेणी – कीटपालक एवं समकक्ष – कुशल शिल्पी एवं समकक्ष
अनारक्षित कैटेगरी – 106 – 76
एसटी कैटेगरी – 68 – 48
एससी कैटेगरी – 27 – 19
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए – 23 – 15
पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए – 16 – 11
आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए – 28 – 18
कुल – 268 – 187

JSSC में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा अतिरिक्त झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से लगभग एक साल का  सर्टिफिकेट कोर्स (सेरिकल्चर/सिल्क/ विविंग/ सिल्क डाईंग-प्रिंटिंग) या फिर दो सालों का यानी 12 वीं में इंटर व्यावसायिक कोर्स (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) में अच्छे नंबरों से पास होना चाहिए. 

JSSC में आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये तय किया गया है. जबकि राज्य के एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये तय किया गया है.

ये भी पढ़िये: Sarkari Naukari 2022: झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका, यहां तुरंत करें आवेदन

Trending news