बाबा बागेश्वर धाम कार्यक्रम मामले की सुनवाई अब 21 दिसंबर को करेगी हाई कोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2016592

बाबा बागेश्वर धाम कार्यक्रम मामले की सुनवाई अब 21 दिसंबर को करेगी हाई कोर्ट

Baba Bageshwar: बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को रद्द करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर अब 21 दिसंबर को रांची हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.

झारखंड हाईकोर्ट

Baba Bageshwar: पलामू जिला प्रसाशन की तरफ से धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम (Bageshwar Baba Program) स्थगित करने के आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में 21 दिसंबर, 2023 को सुनवाई होगी. यह मामला (Bageshwar Baba Program) झारखंड हाईकोर्ट (High Court) के न्यायाधीश जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट के सूचीबद्ध हुआ है. इस संबंध में दीना राम की ओर से हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दाखिल की गई है.

पलामू में बाबा बागेश्वर धाम (Bageshwar Baba) का कार्यक्रम
याचिका के कहा गया है कि बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम (Bageshwar Baba Program) के आयोजन के लिए शुरुआत में अनुमति दी गई थी. लेकिन बाद में यह कहकर अनुमति रद्द कर दी गई कि कार्यक्रम से अमानत नदी प्रदूषित होगी. पलामू में बाबा बागेश्वर धाम (Bageshwar Baba Program) का कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी के बीच निर्धारित किया गया है. अदालत (High Court) से यह मांग की गई है कि कार्यक्रम (Bageshwar Baba Program) के आयोजन की मंजूरी दी जाए.

ये भी पढ़ें:Daroga Bharti: सॉल्वर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 वॉकी-टॉकी समेत कई डिवाइस बरामद

पूरा मामला जानिए

बता दें कि बागेश्वर बाबा धाम के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अनुमति दी गई थी. मगर बाद में जिला प्रशासन ने अनुमति को रद्द कर दिया. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम रद्द करने की वजह नदी के प्रदूषित होने की आशंका जताई. दरअसल, दिसंबर महीने में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का आयोजन स्थल पलामू के सदर प्रखंड के खनवा में अमानत नदी के तट पर निर्धारित किया गया था.

 

रिपोर्ट: आयुष कुमार सिंह

​ये भी पढ़ें:Rajyoga: क्या है नीचभंग राजयोग! कैसे बनता है यह योग जो लोगों को बना देता है शासक?

Trending news