Yellow Cloth: गुरुवार को पीला कपड़ा क्यों पहना जाता है? जानें इसके फायदे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1819099

Yellow Cloth: गुरुवार को पीला कपड़ा क्यों पहना जाता है? जानें इसके फायदे

वैसे तो सनातन धर्म में हर देवी-देवता के पसंदीदा रंग और हर दिन के हिसाब से भी रंगों का निर्धारण किया गया है. ऐसे में गुरुवार को पीले रंग को पहनने, पीला खाना खाने और पीला रंग की अन्य चीजों को इस दिन के लिए शुभ माना जाता है. पीले रंग को ज्योतिष में भी खूब महत्व है.

(फाइल फोटो)

Yellow Cloth: वैसे तो सनातन धर्म में हर देवी-देवता के पसंदीदा रंग और हर दिन के हिसाब से भी रंगों का निर्धारण किया गया है. ऐसे में गुरुवार को पीले रंग को पहनने, पीला खाना खाने और पीला रंग की अन्य चीजों को इस दिन के लिए शुभ माना जाता है. पीले रंग को ज्योतिष में भी खूब महत्व है. पीला रंग गुरु ग्रह का रंग माना जाता है. ऐसे में यह भगवान विष्णु का भी पसंदीदा रंग माना जाता है. आपको बता दें कि इस रंग को ज्ञान, शिक्षा और धन-समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता रहा है. 

पीला रंग गुरु ग्रह की कृपा पाने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. बता दें कि भगवान विष्णु को भी आप पीले वस्त्र धारण किए हुए देखते होंगे, ऐसे में बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करने का विधान है. 

ये भी पढ़ें- Shani Rahu Yuti: कहीं शनि-राहु की युति बिगाड़ ना दे आपका खेल, पहले ही बरतें सावधानी

ऐसे में गुरुवार को पीले रंग का वस्त्र धारण करने से  ज्ञान, शिक्षा और धन-समृद्धि बढ़ती है. इससे शिक्षा प्राप्त करने में सफलता मिलती है. वहीं यह व्यापार और नौकरी पेशा लोगों के कारोबार को भी बढ़ाता है. 

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: अपनी तिजोरी में रख दें इस पौधे की जड़, फिर देखिए कैसे बरसने लगेगा धन

अगर आप आत्मविश्वास में वृद्धि चाहते हैं तो पीले रंग का प्रयोग सर्वोपरि है. यह आपके अंदर सकारात्मकता को बढ़ावा देता है. वहीं इस रंग को संतान की समृद्धि का रंग भी माना जाता है. ऐसे में गर्भ धारण करने के बाद इसको पहनना बेहद शुभ माना जाता है. अगर किसी का गुरु कुंडली में कमजोर हो तो उसे पीला रंग पहनने की सलाह दी जाती है. 

पीले रंग को आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करनेवाला कलर भी माना जाता है. यह आपके विचार की क्षमता को भी बढ़ाता है. इसके साथ ही यह समर्पण और मेहनत को भी बढ़ाता है. 

Trending news