Bihar Board 12th Exam 2025: बीएसईबी यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2025 (दिन- शनिवार) से शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा बीएसईबी द्वारा राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1292313 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
Bihar Board 12th Exam 2025: बीएसईबी यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2025 (दिन- शनिवार) से शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा बीएसईबी द्वारा राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1292313 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी. आज से शुरू हुई 12वीं की यह बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2025 को समाप्त होगी. जानकारी के अनुसार, इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 641847 लड़कियों और 650466 लड़कों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके लिए राज्य के विभिन्न जगहों पर परीक्षा चल रही है.
यह भी पढ़ें: आम Budget 2025 से लोगों को बड़ी उम्मीदें, मिडिल क्लास की वित्त मंत्री से ये मांग
शेखपुरा में 15 परीक्षा केंदों पर एग्जाम
बिहार के शेखपुरा में भी इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि यहां इंटरमीडिएट की 15 परीक्षा के लिए 11,129 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं परीक्षा केंद्र के आसपास संचालित साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा की प्रशासनिक व्यवस्था में 200 से अधिक पुलिस व 50 से अधिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: SBI ने आम लोगों की सहायता के लिए एम्बुलेंस और हेल्पलाइन कॉल सेंटर का किया उद्घाटन
इसके अलावा वीक्षण कार्य के लिए 700 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जिसमें 200 को रिजर्व रखा गया है. सभी 15 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जांच और तलाशी के लिए अलग से दंडाधिकारी लगाए गए. जबकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों को गहन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार इंटर परीक्षा आज से, 13 लाख स्टूडेंट होंगे शामिल, ये किया तो FIR
नवादा में दिखी परीक्षार्थियों की भीड़
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा आज शनिवार से शुरू हो गई है, जो 15 फरवरी तक चलेगी. वहीं पहले दिन की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला है. सुबह 08 बजे के पूर्व से हीं परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भीड़ लगी थी. जानकारी के मुताबिक, परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी, जिसमें प्रथम पाली 09:30 बजे पूर्वा से 12:45 बजे अप तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अप से 05:15 बजे अप तक होगी. वहीं नवादा जिले के सदर अनुमंडल, नवादा के अन्तर्गत कुल 25 परीक्षा केन्द्रों (नवादा शहर में-19, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में -04 एवं हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में -02) पर होगी.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया से भागलपुर, कटिहार और सिलीगुड़ी रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
सीवान में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा
वहीं सीवान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज इंटर की परीक्षा हो रही है. जिसको लेकर सभी केंद्रों पर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीवान के 43 सेंटरों पर कुल 47 हजार 525 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे. सभी केंद्रों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. सीसीटीवी कैमरे से सभी केंद्रों की निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
यह भी पढ़ें: अब झारखंड के स्कूलों में सिलेबस का हिस्सा बनेंगे 'सड़क सुरक्षा-ड्राइविंग के नियम'
रोहतास में भी परीक्षा जारी
बिहार के रोहतास जिले के 68 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. जिसमें 32 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए एवं 36 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए बनाए गए हैं. बता दे कि रोहतास जिले में कुल 49623 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं सुबह 9 से पहले ही सभी परीक्षार्थियों को कक्षा में प्रवेश करा लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Nawada News: चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था का जिंदा सबूत, मोबाइल की रोशनी में इलाज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!