Bihar News: वाह मास्टर साहब, बच्चों के साथ ट्रिप पर पी शराब फिर छात्राओं से की गंदी बात! Video वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2495290

Bihar News: वाह मास्टर साहब, बच्चों के साथ ट्रिप पर पी शराब फिर छात्राओं से की गंदी बात! Video वायरल

Saharsa News: शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने शराब पीकर बस में छात्राओं से छेड़खानी की. शिक्षक बच्चों के साथ नेपाल ट्रिप पर गए थे.

शिक्षकों का वीडियो वायरल

Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले के कुछ शिक्षकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ शिक्षक छात्रों के साथ गलत व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पत्तरघट प्रखंड क्षेत्र के धनौली पश्चिमी पंचायत के कहरा गांव स्थित मौनी मध्य विद्यालय के शिक्षकों का है. शिक्षकों पर आरोप है कि छात्र-छात्राओं के साथ नेपाल ट्रिप के दौरान उन्होंने (शिक्षकों) शराब का सेवन किया और उसके बाद छात्राओं से बदतमीजी की. जब लड़कों ने इसका विरोध किया मास्टर साहब ने उनको भी धमकाया. हालांकि, ज़ी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मामला सहरसा जिले की पतरघट प्रखंड अंतर्गत दबौली पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित मौनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. बताया जा रहा है कि स्कूल के शिक्षक व छात्र को शैक्षणिक भ्रमण के लिए भीमनगर कोसी बैराज घुमाने ले गए थे. लगभग 45 छात्र-छात्राओं को घुमाने का जिम्मा शिक्षकों के पास था. बच्चे मस्ती कर रहे थे और मौके का फायदा उठाकर शिक्षकों ने मछली के साथ शराब का सेवन किया. इसके बाद शिक्षकों की करतूत ने गुरु की गरिमा को तार-तार कर दिया. शिक्षकों द्वारा बदतमीजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- गांधी जयंती के दिन ज्वाईनिंग, बापू की कर्मभूमि में ही दाग लगा रहा था RPF इंस्पेक्टर

बच्चे जब ट्रिप से वापस आए तो उन्होंने शिक्षकों की करतूत अपने माता-पिता से बताई. ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल वालों ने ऐसे शिक्षक के साथ बच्चों को क्यों भेजा था. उन्होंने कहा कि हर साल शराब नहीं पीने की शपथ लेने के बाद भी दब शिक्षक ऐसी हरकत करेंगे तो आखिर बच्चे को क्या सिखाएंगे? वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच की जा रही है और प्रभारी प्रधानाध्यापक से शोकॉज पूछा गया है. शिक्षा विभाग ने ट्रिप में शामिल सभी शिक्षकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news