Saharsa News: ज़ी मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर, 18 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का खुला ताला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2611643

Saharsa News: ज़ी मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर, 18 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का खुला ताला

Saharsa News: बिहार के सहरसा में ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है, करोड़ों की लागत से बना मातृ और शिशु अस्पताल जो महीनों से बंद पड़ा था, उसका ताला अब खुल गया है. जिससे यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं, मरीजों और शिशुओं को इसका लाभ मिल रहा है.

 

ज़ी मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर, 18 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का खुला ताला

Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले में एक बार फिर से ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल सहरसा सदर अस्पताल परिसर में करीब 18 करोड़ की लागत से बना मातृ और शिशु अस्पताल उद्घाटन के बाद से ही बंद पड़ा था, इस खबर को ज़ी मीडिया ने लगातार प्रमुखता से प्रसारित किया था. जिसके बाद अस्पताल प्रसासन हड़कत में आई और उदघाटन के करीब चार माहीने बाद मातृ और शिशु अस्पताल को चालू कर दिया गया है. जिससे यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं, मरीजों और शिशुओं को इसका लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: देर रात मोटरसाइकिल एजेंसी में लगी भीषण आग, 1 करोड़ से अधिक सामान जलकर राख

महीनों से अस्पताल में लटका था ताला 
बता दें कि बीते 6 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अस्पताल का उद्घाटन किया था, लेकिन उद्घाटन के बाद से ही इस अस्पताल में ताला लटका हुआ था. 

ये भी पढ़ें: क्या है बिहार का राजकीय चिन्ह, गीत और खेल, नहीं जानते न? यहां जानें ऐसी जानकारियां

अस्पताल चालू होने से मरीजों को मिल रहा लाभ 
जबकि, अस्पताल प्रशासन जेनरेटर नहीं होने का हवाला दे रहे थे, लेकिन जब ज़ी मीडिया ने इस खबर को चलाया तो अस्पताल प्रशासन द्वारा जेनरेटर सुविधा बहाल कर अस्पताल को चालू करा दिया गया है. अस्पताल के चालू होने से यहां आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलने लगा है. 

इनपुट - विशाल कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news