Bihar Board Exam 2025: एडमिट कार्ड खो जाने पर भी दे सकते हैं बोर्ड परीक्षा, बस करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2611381

Bihar Board Exam 2025: एडमिट कार्ड खो जाने पर भी दे सकते हैं बोर्ड परीक्षा, बस करना होगा ये काम

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है.

बिहार बोर्ड

पटना: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी अब अंतिम चरण में है. छात्र भी परीक्षा के आखिरी दिनों में तैयारी पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा इस बार 1 फरवरी से 15 फरवरी, 2025 तक इंटर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक दो पालियों में मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है. वहीम आज से मैट्रिक परीक्षार्थियों के इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा भी शुरू हो गए हैं. इससे पहले 10 जनवरी से 20 जनवरी तक इंटरमीडिएट के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया गया था.

प्रवेश पत्र जारी होने के बाद सभी छात्र इसे स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि किसी छात्र का एडमिट कार्ड गुम हो जाता है या गलती से वो परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र लेकर नहीं पहुंचता. तो ऐसी स्थिति में अब घबराने की जरुरत नहीं है. अब छात्रों को उसकी पहचान उपस्थिति पत्रक में स्कैन की गई फोटो और रोल शीट को सत्यापित करने के बाद परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का दिमाग हैंग... नीतीश कुमार के मंत्री ने दिया भारत-पाकिस्तान की सीमा पर इलाज का सलाह

एडमिट कार्ड और पहचान पत्र से जुड़े निर्देश

इंटर और मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. वहीं जिन छात्रों के एडमिट कार्ड में फोटो संबंधित कोई गड़बड़ी है तो उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

एडमिट कार्ड पर यदि गलत फोटो छप गई हो या किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर लग गई हो, तो इस स्थित में छात्रों को एक मान्य पहचान पत्र अपने साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

पहचान पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पासबुक लेकर जा सकते हैं.

जिन छात्रों के एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी है, वो अपने पहचान पत्र की सत्यापित छायाप्रति (राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित) परीक्षा केंद्र में जमा कर सकते हैं. साथ ही, अपने मूल पहचान पत्र के साथ उन्हें उपस्थित होना होगा.

केंद्राधीक्षक छात्र के चेहरे को मिलान करने के बाद ही परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news