Trains Canceled: भारतीय रेलवे ने मुजफ्फरपुर मोतिहारी नरकटियागंज रेलखंड पर दोहरीकरण व नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
Trending Photos
Indian Railway Canceled Many Trains: मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, रेलवे ने मुजफ्फरपुर मोतिहारी नरकटियागंज रेलखंड पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया. रेलवे ने बताया कि इस रेलखंड पर लाइन दोहरीकरण व नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया गया है. इसके अलावा 6 ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहेगी, जो आधी दूरी तक चलाई जाएगी. रेलवे ने इसके संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके लोगों को सूचित किया है.
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर (63311) 22 जनवरी से 29 जनवरी तक नहीं चलेगी.
2. रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर (63312) 22 जनवरी से 29 जनवरी तक नहीं चलेगी.
3. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर (63342) 27 जनवरी से 29 जनवरी तक रद्द रहेगी.
4. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (63309) 27 जनवरी से 29 जनवरी तक कैंसिल कर दी गई है.
5. मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर (63314) 27 जनवरी से 29 जनवरी तक नहीं चलेगी.
6. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (63341) 27 जनवरी से 29 जनवरी तक रद्द रहेगी.
7. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर (63338) भी 27 से 29 जनवरी तक रद्द की गई है.
8. मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर (63313) 22 जनवरी से 29 जनवरी तक निरस्त की गई है.
9. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस (15215) 29 जनवरी को निरस्त कर दी गई है.
10. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15216) 29 जनवरी को रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें- ई तो गजब हुई गवा... चोट लगी पैर में डॉक्टर साहब ने हाथ का कर दिया ट्रीटमेंट
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
1. रक्सौल से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू (63314) का आंशिक समापन मेहसी में किया जाएगा.
2. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस (15201) का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.
3. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस (15555) का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.
4. मुजफ्फरपुर से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू (63341) मुजफ्फरपुर के बदले मेहसी से नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी.
5. बगहा से 29.01.2025 को खुलने वाली बगहा-पाटलिपुत्र ट्रेन (15202) बगहा के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी.
6. बापूधाम मोतिहारी से 29.01.2025 को खुलने वाली बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (15556) बापूधाम मोतिहारी के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!