Sonu Sood News: सहरसा के सिकंदर दिल्ली के इंडिया गेट पर साइकिल पर पॉपकॉर्न और कैंडी बेचते हैं. हाल ही में उनसे एक्टर सोनू सूद ने मुलाकात की थी. इस दौरान सोनू सूद ने उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्चा वहन करने का वादा किया था.
Trending Photos
Sonu Sood Met Sikandar: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली के चर्चे अक्सर होते हैं. लोग उन्हें गरीबों का मसीहा और फरिश्ता भी कहकर बुलाते हैं. एक बार फिर से सोनू सूद ने दिल जीत लिया है. एक्टर हाल ही में बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले सिकंदर से मिले और उससे बड़ा वादा कर दिया. सहरसा के सिकंदर दिल्ली के इंडिया गेट पर साइकिल पर पॉपकॉर्न और कैंडी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. हाल ही में उनकी मुलाकात सोनू सूद से हो गई. एक्टर अपनी फिल्म फतेह की शूटिंग के लिए दिल्ली आए हुए थे. शूटिंग के दौरान जब उन्होंने सिकंदर को साईकिल पर सामान बेचते देखा तो अपने आप को रोक नहीं पाए और वह तुरंत सिकंदर के पास पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद ने पहले सिकंदर से उनका परिचय जाना, फिर उनके परिवार की स्थिति के बारे में पूछा. बातचीत के दौरान सिकंदर ने बताया कि वह अपने तीन बेटों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा. यह सुनकर सोनू सूद ने सिकंदर को आश्वासन दिया कि उनके बच्चों की पढ़ाई की चिंता अब उन्हें करने की जरूरत नहीं है. वह उनकी पढ़ाई का खर्चा वहन करेंगे. इससे सिकंदर का परिवार काफी खुश हुआ है. अभिनेता सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर सिकंदर से बातचीत का वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी संग रोमांस करते दिखे निरहुआ, दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री!
जानकारी के मुताबिक, सहरसा के रहने वाले मोहम्मद सिकंदर के तीन पुत्र है. सोनू सूद ने उनके परिवार के स्थिति के बारे मे पूछा. एक्टर ने सिकंदर से पूछा कि आप आगे क्या चाहते हैं. तो सिकंदर ने बताया कि वह अपने तीनों पुत्र को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. फिर क्या था सोनू सूद ने सिकंदर को यह आश्वासन दिया कि उनकी पढ़ाई की चिंता ना करें. सोनू सूद से मिलने के बाद सिकंदर भी खुशी के मारे झूम उठे. बता दें कि सोनू सूद कोरोनाकाल से गरीबों की मदद करते आ रहे हैं. कोरोनाकाल में जरूरतमंदों के लिए सोनू सूद किसी देवदूत से कम नहीं थे. वे कोरोना की दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!