Bihar Politics: जाति जनगणना के मुद्दे पर मनोज झा ने किया राहुल गांधी का बचाव, कहा- बयान को गलत तरीके से पेश किया गया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2610004

Bihar Politics: जाति जनगणना के मुद्दे पर मनोज झा ने किया राहुल गांधी का बचाव, कहा- बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

Bihar Politics: बिहार दौरा पर राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना पर दिए गए बयान का राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बचाव किया है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीक से पेश किया गया है.

मनोज झा(फाइल फोटो)

समस्तीपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हालिया बिहार यात्रा के दौरान जाति जनगणना पर दिए गए बयान को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इसी बीच राजद सांसद मनोज कुमार झा ने राहुल गांधी के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. सांसद मनोज कुमार झा ने समस्तीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को कहा, "राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के बाद होने वाले फैसले को लेकर जो सवाल उठाए थे, वह गलत तरीके से पेश किया गया. यह नीतिगत निर्णय था, जिसे ठंडे बस्ते में डालना नासमझी थी, लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं है."

दरअसल, राहुल गांधी ने 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में कहा था कि देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जातिगत जनगणना की आवश्यकता है, जो बिहार में की गई फर्जी जातिगत जनगणना जैसी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि जातिगत जनगणना के आधार पर नीति बनाई जानी चाहिए और कांग्रेस इसे लोकसभा और राज्यसभा में पारित करवाएगी. साथ ही, उन्होंने 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को समाप्त करने का भी भरोसा दिया था.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: अफीम की खेती के खिलाफ झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4,000 एकड़ से भी ज्यादा फसल रौंदी

सांसद मनोज कुमार झा ने तेजप्रताप यादव के दावे पर कहा कि तेजस्वी यादव को पावर देने की बात नहीं है, उन्हें पावर बहुत पहले दी जा चुकी है. राजद में कोई गुटबाजी नहीं है. राजद एकजुट है. बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट किया था. इसमें जिक्र था कि अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं. इस रील के सामने आने के बाद कई तरह के सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news