मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्रों ने आक्रोशित होकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय प्रशासन ने उनकी परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर लापरवाही बरती, जिससे उनका भविष्य संकट में आ गया है. विद्यार्थियों ने शिक्षकों को बंधक बना लिया और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
Trending Photos
मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के वैशाढ पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय करुणवेळी गांव में मेट्रिक की परीक्षा के एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि 17 फरवरी को होने वाली मेट्रिक परीक्षा के लिए उन्हें अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है. इस मुद्दे को लेकर आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में शिक्षकों को घंटों तक बंधक बना लिया और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
यह घटना सोमवार सुबह की है जब छात्रों ने विद्यालय में घुसकर शिक्षकों को बंधक बना लिया और उनके खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. जब इस हंगामे की खबर पुलिस को मिली तो मौके पर 112 की पुलिस टीम पहुंची, लेकिन छात्रों ने पुलिस टीम को भी कई घंटों तक घेर लिया और नारेबाजी करते रहे. छात्रों का कहना था कि एडमिट कार्ड जारी करने में विद्यालय प्रशासन की लापरवाही की. जिसकी वजह से उनका भविष्य अधर में लटक गया है. छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित शिक्षकों ने करीब 100 बच्चों से पैसे लेकर ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा, जिसके कारण एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाया.
वहीं, छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब इस मामले को लेकर सवाल उठाया तो उन्हें अलग से विशेष परीक्षा दिलाने की बात कह कर पाला झारने का प्रयास किया. किंतु छात्रों ने एडमिट कार्ड जारी करने और आगामी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों ने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की और समस्या का समाधान निकालने की अपील की. इस मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रधान शिक्षक और दो अन्य शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. साथ ही, विभागीय जांच जारी है.
ये भी पढें- IPL 2025 की नीलामी में ईशान किशन पर लगी करोड़ों की बोली, पटना में शुरू किया नया काम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!