Jyoti Singh News: ज्योति सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सीएम ने जो काम बिहार के लिए किया है, वह कोई और नहीं कर सकता है. अब कहा जाने लगा कि वह जदयू का टिकट पाना चाहती हैं!
Trending Photos
Jyoti Singh on CM Nitish Kumar: भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की. अब इस तारीफ के सियासी हलकों में कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जदयू के टिकट से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतरना चाहती हैं? हालांकि, इसकी पुष्टि किसी की तरफ से नहीं की गई है. ये महज अटकलबाजी है.
दरअसल, ज्योति सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी ने जो बिहार के लिए जो कर दिया है, वह शायद ही कोई अन्य मुख्यमंत्री कर सकता है. साथ ही कहा कि आज देर रात में भी वह घर से निकल रही हैं, लोगों से मिल रही है और सुरक्षित अपने घर पहुंच रही है, तो यह सीएम नीतीश कुमार की देन है.
पवन सिंह की पत्नी ने आगे कहा कि आज महिलाएं काफी सशक्त हुई है. समाज के हर क्षेत्र में, चाहे वह राजनीति का ही क्षेत्र क्यों ना हो? महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. देर रात भी महिलाएं घर से निकल रही हैं और अपने कामकाज निपटाकर वापस जा रही हैं. आज सीएम नीतीश कुमार की ही देन है कि वह भी देर रात तक लोगों से मिलती-जुलती रहती हैं. कहीं कोई भय का माहौल नहीं है. इसके लिए नीतीश कुमार की तारीफ के काबिल है.
यह भी पढ़ें:पवन सिंह और शिवानी सिंह की गजब की जुगलबंदी! फैन्स बोले-'राजाजी के दिलवा टूट जाई'
बता दें कि ज्योति सिंह इन दोनों काराकाट और डेहरी इलाके में लगातार भ्रमण कर रही हैं. चुनाव लड़ने के सवाल पर भी वे 'ना' नहीं कह रही हैं, लेकिन अभी तक किसी पार्टी या विधानसभा क्षेत्र को वह स्पष्ट नहीं कर रही हैं.
रिपोर्ट: अमरजीत यादव
यह भी पढ़ें:'आपकी आंखें और स्माइल बहुत प्यारी है', भोजपुरी सिंगर के गाने के मुरीद बन गए CM नीतीश