Siwan News: हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव के रहने वाले जामिल खान की बेटी जूही खातून पिछले महीने 21 जनवरी को अचानक से गायब हो गई थी. पुलिस ने लड़की को कोलकाता के बरसातो थाना क्षेत्र के एक मकान से बरामद किया है.
Trending Photos
Siwan News: बिहार की सीवान पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 21 जनवरी की शाम को लापता हुई छात्रा को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर से सकुशल बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव के रहने वाले जामिल खान की बेटी जूही खातून पिछले महीने 21 जनवरी को अचानक से गायब हो गई थी. अपने घर से एडमिट कार्ड लाने के लिए कॉलेज गई थी और उसके बाद लौट कर नहीं आई. परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. परिजनों ने अपहरण की आशंका भी जताई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया और लड़की की तलाश शुरू कर दी थी.
पुलिस ने लड़की के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैस की. मोबाइल की लोकेशन कोलकाता में मिली, जिसके बाद एसआई रिंकू कुमारी के नेतृत्व में एक टीम कोलकाता के रवाना हुई. सीवान पुलिस की टीम ने लड़की को कोलकाता के बरसातो थाना क्षेत्र के एक मकान से बरामद किया है. पुलिस ने लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया है. मामला एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र का है. आशंका जताई जा रही है कि लड़की अपने परिवार से नाराज हो कर कोलकाता चली गई थी. वहीं पीड़ित परिवार इस पर कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- पहले चाकूओं से गोदा फिर सीने में उतार दी 3 गोली, बिजली विभाग के अधिकारी की हत्या
बताया जा रहा है कि जूही खातून इंटरमीडिएट की छात्रा है, जो 21 जनवरी को उच्च विद्यालय धनौती में इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड लाने गई थी. देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने रिश्तेदारों और आस पास में खोजबीन कीय जब वह नहीं मिली तो अपरहण की आशंका व्यक्त करते हुए नजदीकी थाने में लड़की के गायब होने का आवेदन दिया गया. जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया. लोकेशन के आधार पर एसआई रिंकू कुमारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को कोलकाता भेजा गया. टीम ने कोलकाता के बरसातो थाना क्षेत्र के एक मकान से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है. छात्रा की मां ने सीवान पुलिस टीम को धन्यवाद किया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!