Bettiah Murder: बदमाशों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार को पहले चाकुओं से गोदा और सीने में तीन गोलियां मारी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
Trending Photos
Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया से सुबह-सुबह बड़ी खबर सामने आई है. यहां बेखौफ अपराधियों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि संजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, कुछ बदमाश पीछे से आए और पति-पत्नी को रोककर हमला कर दिया. बदमाशों ने संजीव कुमार को पहले चाकुओं से गोदा और सीने में तीन गोलियां मारी. घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गए. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया.
घटना नरकटियागंज के टीपी वर्मा कॉलेज के पास की है. घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही जेडीयू सांसद का आवास है. अपराधियों ने पत्नी के सामने ही इस घटना को अंजाम दिया. पत्नी निशा बर्णवाल ने बताया कि हमलोग टहलने निकले थे तभी बाईक पर सवार दो अपराधी पहुंचे. मेरी आंखों के सामने ही अपराधियों ने मेरे पति को पहले चाकू से गोदा फिर गोली मार हत्या कर दिए. उसने बताया कि बदमाशों ने मेरे मुंह पर मेरा दुपट्टा रखकर हत्या कर दी गई. पीड़िता के मुताबिक, जमीनी विवाद में शहर के रसूखदारों ने उनके पति की हत्या की है. सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में तोड़फोड़ करने वालों को RPF ने धरा, नेपाल से है कनेक्शन
इससे पहले भागलपुर जिले से ट्रिपल मर्डर से दहशत फैल गई थी. नाथनगर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के रहने वाले छोटू नाम के युवक ने अपने चाचा सहित एक अन्य व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी छोटू ने अपने चाचा की गला काटकर हत्या कर दी और शव को कहीं फेंक दिया. इसके बाद गांव में एक अन्य युवक को पीट-पीट कर घायल कर दिया था. इस घटना के बाद गांववालों ने आरोपी को बांधकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि छोटू नाम का युवक मानसिक रूप से बीमार था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!