Earthquake in Bihar: दिल्ली के बाद कांपी बिहार की धरती, सीवान सहित कई जिलों में आया भूकंप, यहां था केंद्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2649217

Earthquake in Bihar: दिल्ली के बाद कांपी बिहार की धरती, सीवान सहित कई जिलों में आया भूकंप, यहां था केंद्र

Earthquake News: दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार में भी भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र सीवान था और रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. 

प्रतीकात्मक

Earthquake in Bihar: दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि सुबह आठ बजकर 2 मिनट पर यह भूकंप आया है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का एपीसेंटर सीवान था और रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. इस समय लोग दहशत में है क्योंकि दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार में भी भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 08:02:08 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता वाला भूकंप बिहार के सीवान में आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. यह 25.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था.

 

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. कई लोग तो आफ्टर शॉक की दहशत में लंबे समय तक घर के बाहर ही नजर आए. लोगों ने बताया कि उन्हें लगा कि जैसे धरती बहुत जोर-जोर से हिल रही है. हालांकि, इस भूकंप में कहीं से किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं है. हालात सामान्य है.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में तोड़फोड़ करने वालों को RPF ने धरा, नेपाल से है कनेक्शन

इससे पहले दिल्ली-NCR में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कई सेकंड तक राजधानी की धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल आए थे. दिल्ली के भूकंप की तीव्रता भी 4.0 ही मापी गई थी. इसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करते हैं. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news