Bihar Politics: प्रगति यात्रा को छोड़कर अचानक दिल्ली क्यों पहुंचे CM नीतीश? तेजस्वी यादव ने बताया कारण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2649173

Bihar Politics: प्रगति यात्रा को छोड़कर अचानक दिल्ली क्यों पहुंचे CM नीतीश? तेजस्वी यादव ने बताया कारण

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि ये तो तय है कि वो बिहार के तमाम मुद्दों पलायन, बाढ़, बेरोजगारी जैसे मामलों पर चर्चा करने नहीं गए हैं.

तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav On Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी रविवार (16 फरवरी) को अपनी प्रगति यात्रा को बीच में ही छोड़कर दिल्ली पहुंच गए. वैसे तो मुख्यमंत्री एक शादी समारोह में शामिल होने के दिल्ली गए हैं, लेकिन यहां वह आज (सोमवार, 17 फरवरी) पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं से मिल सकते हैं. बीजेपी नेताओं से सीएम की संभावित मुलाकात को लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं सीएम के दिल्ली दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री डील करने दिल्ली गए होंगे.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के सीएम राज्य की समस्या को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने तो नहीं गए होंगे, क्योंकि बिहार के लोगों की समस्या से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जाने दीजिए, फिर कोई नया डील करने गए होंगे. वहां कोई फिर कोई नया डील होगा, वही करने जा रहे होंगे. उन्होंने कहा कि ये तो तय है कि वो बिहार के तमाम मुद्दों पलायन, बाढ़, बेरोजगारी जैसे मामलों पर चर्चा करने नहीं गए हैं. पहले यह थाली खींचते थे और अब पैर छूते हैं.

ये भी पढ़ें-  बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस, राहुल गांधी के बाद खरगे का दौरा फाइनल

बता दें कि मुख्यमंत्री अपने PSO ( पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) विक्रम परवीर की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं. इस दौरान सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. वे केंद्रीय बजट में बिहार को प्राथमिकता देने और दिल्ली चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दे सकते हैं. इससे पहले 16 नवंबर 2024 को विक्रम परवीर के बेटे की शादी हुई थी उस वक्त भी सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत के साथ उस शादी में भाग लेने के लिए विक्रम परवीर के गांव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के भूरथल गांव पहुंचे थे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news