मुजफ्फरपुर के मध्य विद्यालय तारा जीवर में शिक्षिका की अनुपस्थिति पर हाजिरी काटे जाने से नाराज पति ने स्कूल में पहुंचकर हेड मास्टर से दुर्व्यवहार किया.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय तारा जीवर में एक अप्रत्याशित घटना सामने आई है. स्कूल में कार्यरत शिक्षिका अस्मिता आनंद की गैरहाजिरी के कारण हाजिरी काटे जाने पर उनके पति ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. शिक्षिका के पति ने प्रभारी हेड मास्टर सुरेंद्र राय से गाली-गलौज की और मारपीट पर उतारू हो गए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक के साथ की गई बदसलूकी साफ देखी जा सकती है.
प्रभारी हेड मास्टर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद प्रभारी हेड मास्टर सुरेंद्र राय ने रामपुर हरि थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए बताया कि शिक्षिका अस्मिता आनंद नियमित रूप से स्कूल नहीं आ रही थीं, इसलिए उनकी हाजिरी काटी गई थी. जब यह बात शिक्षिका को पता चली तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद वह गुस्से में स्कूल पहुंचे और दुर्व्यवहार किया.
स्कूल परिसर में दहशत का माहौल
स्कूल में हुए इस हंगामे के बाद शिक्षकों और छात्रों में दहशत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षिका के पति ने स्कूल में अचानक आकर प्रभारी हेड मास्टर को अपशब्द कहे और मारपीट की कोशिश की. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत कराया गया. हेड मास्टर सुरेंद्र राय ने कहा, "शिक्षिका चाहती थीं कि बिना स्कूल आए उनकी हाजिरी बनाई जाए, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. यही कारण है कि उनके पति ने आकर दुर्व्यवहार किया."
पुलिस जांच में जुटी
रामपुर हरि थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भी जांच में शामिल किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव, सीएम नीतीश ने की कई दूरदर्शी पहल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!