केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को महाकुंभ स्नान में भीड़ और आपाधापी के कारण हुई दुखद घटना बताया. उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की तारीफ की और लोगों से संयम बरतने की अपील की.
Trending Photos
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के दौरान हुई भगदड़ की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं, और इसी भीड़भाड़ के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. जीतन राम मांझी ने बताया कि योगी सरकार ने कुंभ मेले में बेहतर व्यवस्थाएं की हैं, जहां अब तक 40 से 50 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. लेकिन, भीड़ के बीच पहले पहुंचने की जल्दबाजी में इस तरह की आपाधापी की घटना हो जाती है. उन्होंने सरकार द्वारा पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की सराहना की और लोगों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की.
महाकुंभ में स्नान का आध्यात्मिक महत्व
महाकुंभ में स्नान की परंपरा को रेखांकित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि जैसे चारधाम यात्रा का आध्यात्मिक महत्व है, वैसे ही संगम तट पर स्नान करना भी पुण्यदायी माना जाता है. श्रद्धालु इसी आध्यात्मिक आस्था से प्रेरित होकर प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में संयम रखना और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
लालू यादव पर साधा तंज
बातचीत के दौरान मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, "लालू जी बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं." जीतन राम मांझी ने याद दिलाया कि पहले लालू यादव टीकाकरण का विरोध करते थे, लेकिन अब उन्होंने खुद टीका लगवा लिया है. जीतन राम मांझी ने इसे राजनीतिक दोहरेपन का प्रतीक बताया और कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग पर पलटवार
रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद कुछ राजनीतिक दलों ने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा, "जो हारता है, वो इसी तरह की बातें करता है." उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में आगामी चुनाव में उनकी वास्तविक स्थिति का पता चल जाएगा. जीतन राम मांझी ने कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने स्पष्ट संकेत दे दिया था और इस बार भी विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव, सीएम नीतीश ने की कई दूरदर्शी पहल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!